Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

7 August 2014

कार्टूनिस्ट प्राण शर्मा ने दुनिया को अलविदा कहा

चाचा चोधरी कॉमिक्स प्राण

भोपाल: चाचा चौधरी कॉमिक्स के जनक कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा बच्चों से दूर चले गये हैं. चाचा चौधरी तथा साबू के माध्यम से बच्चो को सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने ताउम्र अपनी कॉमिक्स से बच्चो और बड़ो का मनोरंजन किया. 75 बर्षीय प्राण कुमार शर्मा का मंगलवार रात 9.30 बजे कैंसर की बीमारी से निधन हो गया. वह पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे. गुड़गांव के एक अस्पताल में अंतिम श्वास ली. प्राण ने चाचा चौधरी के अतिरिक्त साबू, श्रीमतीजी, पिंकी और बिल्लू जैसे कार्टून चरित्रों की भी रचना की.

प्राण का जन्म लाहौर के नजदीक कासुर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में दिल्ली के एक समाचार पत्र में बतौर कार्टूनिस्ट की थी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट्स की तरफ से 2001 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस ने उन्हें 1995 में 'पीपुल ऑफ द ईयर' की सूची में शामिल किया था. भारत के बच्चों में वाल्ट डिजनी से ज्यादा लोकप्रिय प्राण तथा चाचा चौधरी की कॉमिक्स रही.

उन्होंने जीवन भर अपने काम से दूसरो की जीवन मे खुशिया विखेरी. पीम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया. चाचा चौधरी, जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है. चाचा चौधरी ने इंडियन कॉमिक वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था. कार्टून के प्रति प्राण साहब का ऐसा समर्पण था कि आखिरी समय में भी वह पाठकों के लिए कार्टून बना रहे थे. चाचा चौधरी को उन्होंने सबसे पहले बच्चों की हिंदी मैगजीन 'लोटपोट' के लिए बनाया था. इसकी कामयाबी के साथ ही वह भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में गिने जाने लगे.

"Pran passed away at 9 AM at the Medanta hospital. He had been suffering from cancer of the intestine for the past eight months. He is survived by a son and a daughter," Gulshan Rai, Publisher, Diamond Comics said.

Modi described Pran "as a versatile cartoonist who brought smiles on the faces of people through his rich work".

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus