Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

18 August 2014

देश मे श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी पर्व का हर्षोउल्लास

श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी पर्व

मथुरा: देशभर मे श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी पर्व का हर्षोउल्लास. कान्हा की नगरी मथुरा में ब्रज के प्रसिद्ध श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. ब्रज में दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की विशेष पूजा अभिषेक हुआ. कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया. इनमें विशेष पूजा-अर्चना होती है. सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की लंबी-2 कतारें लगी रही. मंदिरों की घंटियां बजती रही. रविवार को सभी लोगों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की अराधना की. मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया जाएगा. रात को कृष्ण जन्म के समय सभी जगह विशेष पूजा, अभिषेक तथा ठाकुर जी को 256 व्यंजनों का भोग लगाया जायेगा.

पुराणों में वर्णित युग की आयु और धरती पर भगवान श्रीकृष्ण की मौजूदगी के साक्ष्यों के अनुसार इस जन्माष्टमी पर भगवन श्री कृष्ण 5240 वर्ष के माने जा रहे है. बच्चो ने राधा कृष्ण बनकर स्कूलों, मंचो पर अभिनय किया. शहरो मे चल समारोह निकले. जन्माष्टमी पर रेलवे स्पेशल ईएमयू ट्रेन चला रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. भक्तों में जन्माष्टमी का खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल

भगवान श्रीकृष्ण के अन्य नाम

अचला, अच्युत, अद्भुतः, अडीदेव, आदित्य, अजन्मा, अजया, अक्षरा, अमृत, अनाडीः, आनंद्सागर, अनंत, अनंतज़ीत, आनायैया, अनिरुद्ध, अपराजीत, आव्युक्ता, बालगोपाल, बाली, चतुर्भुज, नवेंद्रा, दयालु, दयानिधि, देवडिदेव, देवकीनंदन, देवेश, धर्माध्यक्षा, द्वारकपटि, गोपाल, गोपलपरिया, गोविंदा, ज्ञानेश्वर, हरि, हीरन्यगर्भा, ऋषिकेश, जगद्गुरु, जगदीशा, जगन्नाथ, जनार्दन, जयनतः, ज्योतिरादित्या, कमलनाथ, कमलनयन, कमसांतक, कंजालोचना, केशव, कृष्णा, लक्ष्मीकान्तं, लॉकाध्यक्षा, मदन, माधव, मधुसूदन, महेंद्र, मनमोहन, मनोहर, मयूर, मोहन, मुरली, मुरलीधर, मुरलीमनोहर, नंदगोपाला, नारायण, निरंजना, निरगुना, पद्महास्ता, पद्मनाभ, परब्रह्मना, परमात्मा, परमपुरुष, पार्थसारथी, प्रजापति, पुण्याः, पुरुषोत्तम, रविलोचना, सहस्राकाश, सहस्रजित, सहसरापात, साक्षी, सनातन, सार्वज़ना, सर्वपलाका, सर्वेश्वर, सत्यावाचना, सत्यव्रता, शाणतः, श्रेष्टा, श्रीकंता, श्याम, श्यामसुंदरा, सुदर्शना, सुमेधा, सुरेशम, स्वर्गपति, त्रिवीक्रमा, उपेंद्र, वैकुंथानता, वर्धमानः, वसुदेव, विष्णू, विश्वादक्षिणः, विश्वकर्मा, विश्वमूर्ति, विश्‍वरूपा, विश्वात्मा, वृशप्रवा, यादावेंद्रा, योगी, योगिनामपति

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus