Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

13 July 2014

दिलीप कुमार मकान पाकिस्तान की धरोहरों मे शामिल

dilip kumar

नई दिल्ली : फिल्म जगत के जाने माने सितारे दिलीप कुमार के पूर्वजो का मकान पाकिस्तान की राष्ट्रीय धरोहरों मे शामिल होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसकी घोषणा की. अधिकारियों को आदेश मिलने के वाद कार्यवाही मे जुट गये है. पाकिस्तानी सरकार की मंशा इस पुराने घर को राष्ट्रीय संग्रहालय मे तब्दील करने की है. इससे भारत, पाकिस्तान के संबंधो मे मधुरता आयेगी. कुमार साहब का पुराना घर जर्जर हो चुका है. ये मकान पेशावर के किस खावानी बाज़ार क्षेत्र मे 130 वर्ग फीट आकर का है. इस मकान से कुमार साहब के वचपन की यादे जुडी हुई है.

दिलीप कुमार का असली नाम यूसफ खान था. पिता का नाम लाला घुलम सरवर था. 1930 मे उनका परिवार पेशावर से आकर मुंबई बस गया था. 6 दशको तक पर्दे पर सफल अभिनय किया. अधिकतम फिल्मे सुपर हिट रही. दिलीप कुमार का बॉलीवुड जगत मे सराहनीय योगदान रहा है. खान साहब की फिल्मो के प्रशंसक हर शहर मे मोजूद है. आज भी उनकी अभिनय की हुई फिल्मे दर्शको का दिल जीत लेती है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus