Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

27 July 2014

सहारनपुर अल्पसंख्यक समुदायों में जमकर संघर्ष हुआ

saharanpur

सहारनपुर - उत्तरप्रदेश सहारनपुर में 2 गुटों में जमीन विवाद को लेकर हिंसक टकराव, गोलीबारी और आगजनी हुई. दर्जनों लोग घायल, 3 व्यक्तियों के मारे जाने की खबर. 19 अन्य लोग जख्मी हो गये. कई दुकाने जला दी गई. शनिवार को सिख समुदाय के लोग कुतुबशेर इलाके में स्थित विवादित जमीन पर गुरुद्वारे के भवन का निर्माण कर रहे थे. दूसरा पक्ष इस भूमि को कब्रिस्तान की भूमि बताकर उसका विरोध कर रहा था. इसकी खबर मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये और हिसंक घटना हो गई.

सरकार ने मरने वाले को 10 लाख, घायलों को 50,000 रूपये मदद की घोषणा की. सरकार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा घटना के दोषी लोगो को बख्शा नहीं जायेगा. वारदात के बाद शहर के छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सहारनपुर के कमिश्नर तनवीर जाफर अली ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है, एक पुलिसकर्मी शेनसार पाल को गोली लगी है बडे पैमाने पर पीएसी तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

हिंसा के बाद अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सहारनपुर पहुंचा. वहीं इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने भी हिंसा पर चिंता जताई है. संस्था के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. तीन दिन बाद ईद पर्व है.

ऊधर मुरादबाद मे भी कांठ में एक मंदिर में लाउडस्‍पीकर लगाने को लेकर अड़े विहिप और भाजपा समर्थकों के चलते तनाव व्याप्त है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus