News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
28 July 2014
किक फिल्म की शुरूवात आय दो दिन मे 50 करोड़
मुंबई : सलमान खान की फिल्म किक 25 जुलाई शुक्रवार को रिलीज़ हुई. भारतीय सिनेमाघरों मे फिल्म ने शुरुआत मे ही जोरदार कमाई की. दो दिन मे 50 करोड़ से ज्यादा की आय की. विदेशो मे भी फिल्म से अच्छी आय होने की उम्मीद है. सलमान खान के फेनस के मुताबिक किक मूवी रिकॉर्ड तोड़ेगी. धूम 3 भी त्यौहार के मौके पर रिलीज़ हुई थी और अच्छी आय की थी.
साजिद नाडियावाला निर्माता, निर्देशक है, रजत अरोरा, कैथ गोमेस और नाडियावाला द्वारा फिल्म लिखी गई. नाडियावाला ने पहली बार फिल्म निर्देशित की है. फिल्म मे जेक्लीन फर्नांडिस, रणदीप हूडा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी है. पहली बार पर्दे पर सलमान खान और जैकलीन की जोड़ी नजर आयी. ओपनिंग डे के दिन ही 35 करोड़ की कमाई की. साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में अपना नाम दर्ज हुआ.
फिल्म में सलमान खान डेविल के रूप में दिख रहे हैं. फिल्म में जबरदस्त कामेडी, एक्शन के साथ रोमांस भी शामिल है. आने वाले दिनों मे फिल्म का अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद है. वो जिंदगी ही क्या जिसमें किक ना हो - फिल्म. फिल्म 100 करोड़ के पार जायेगी उम्मीद है. खान को पिछली फिल्म 'जय हो' से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था.
Ford. Designed for living. Engineered to last. - Ford
Impossible is nothing - Adidas
Just do it - Nike, Inc.
The ultimate driving machine - BMW