Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

15 July 2014

अनुसंधान पोत सिन्धु साधना देश को समर्पित

sindu sadhana

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री ऑफिस मे विज्ञान और तकनीकी राज्य मंत्री जितेन्द सिंह ने देश का पहला स्वदेश निर्मित खोजी जहाज 'सिन्धु साधना' का मोरमुगो वंदरगाह गोवा मे रविबार को शुभारम्भ किया. देश का यह जहाज सीएसआईआर संस्थान को सौपा दिया है. इसके अन्दर कई तरह की लेबोरेटरी है. विभिंन्न तरह की रिसर्च करने की सुविधाए है. यह पोत समुद्र मे चलती फिरती प्रयोगशाला है. पोत पर डाटा कलेक्शन, इको साउंडर, डोपेलर, मौसम स्टेशन, एयर क्वालिटी मॉनिटर सिस्टम, अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है.

एक ही जहाज पर अलग-2 विषय पर छात्र रिसर्च कर सकते है. समुन्द्र के अन्दर की खोजबीन, समुंद्र मे हो रहे परिवर्तन के अध्ययन ये काफी मददगार साबित होगा. इससे आसपास के देशो को भी फायदा है. शिपिंग, मत्स्य, आयल और प्राकृतिक गेस के क्षेत्रो मे सहायक है.

'सिन्धु साधना' एक तैरती प्रयोगशाला है छात्रों को इस पर रिसर्च करने मे एक अलग तरह के रोमांच का अनुभब होगा. अनुसंधान पोत को राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान की मांग के अनुरूप तैयार किया गया है. पोत 80 मीटर लम्बा 18 मीटर चौड़ा. 7.3 मीटर ऊंचा. औसत गति 7.7/6 नोट्स है. अधिकतम गति 14 नोट्स. विस्थापन गति 4,170 टन. कुल 51 लोगो के रहने की सुविधा.

देश की ऐबीजे शिपयार्ड कंपनी ने जहाज का निर्माण किया है. देश विदेश के छात्रों के आकर्षण का केंद्र रहेगा भारत का ये अनुसंधान पोत.

इस अवसर पर डॉ. पी एस अहूजा सीएसआईआर डायरेक्टर, एसडव्लूए नग्वी सीएसआईआर, राज्य मंत्री मौजूद थे. डायरेक्टर जनरल एसके ब्रह्मचारी ने कहा की इस पोत निर्माण से विकसित देशो के समूह मे शामिल होने का रास्ता आसन होगा. विकसित देश पहले से समुंद्री पोतो पर अनुसंधान कार्य कर रहे है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus