Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

24 October 2014

हिंगोट युद्ध आयोजन

हिंगोट युद्ध गौतमपुरा

इंदौर: देपालपुर के गौतमपुरा में सरोवर मैदान पर पहले पाड़ों की लड़ाई फिर देवनारायाण मंदिर पर पारंपरिक हिंगोट युद्ध का शुक्रबार शाम आयोजन हुआ. युद्ध मे आमने-सामने हुए तुर्रा और कलंगी समुदाय. दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर बरसाए अग्निबाण. प्रतिवर्ष दीपावली के दूसरे दिन होने वाले हिंगोट युद्ध के लिये प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये थे. आज इस युद्ध के दौरान 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. गौतमपुरा गौतम ऋषि की पावन नगरी है, ये इंदौर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा है.

पंरपरा के नाम पर खेले जाने वाले पाड़ों की लड़ाई और हिंगोट युद्ध देखने दूर दूर से लोग एकत्रित होते है. इस हिंगोट युद्ध का ना कोई आयोजक होता और न ही इसका प्रचार-प्रसार किया जाता है योद्धा एक हाथ में ढाल दूसरे हाथ में जलती हुई लकड़ी लिए रहते है. सिर पर साफा बांधकर झोले में हिंगोट भर कर ढोल ढमाकों के साथ जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए योद्धा देवनारायण मंदिर मे पहुंच कर पूजा करते है. पूजा के बाद संकेत मिलते ही एक दूसरे पर रॉकेट की तरह चलने वाले हिंगोट बरसाना शुरू कर देते है. युद्ध का मुकाबला लगभग एक घंटे चलता है. अंत में युद्ध बिना हार-जीत के समाप्त हो जाता है.

युद्ध मैदान मे पानी, बिजली, अग्निशमन वाहन और मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहती है. हिंगोट एक नारियल जैसा फल है यह फल सिर्फ देपालपुर इलाके में ही होता है. इस फल को खोखला कर इसके भीतर बारूद भरी जाती है तथा लकड़ी का एक टुकड़ा लगा दिया जाता है. युद्ध के दौरान इस फल मे आग लगाई जाती है तो वह ठीक राकेट जैसा उड़ता हुआ दूसरे समूह के सदस्यों को आघात पहुंचता है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus