Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

26 september 2014

एशियन गेम्स में चमका प्रदेश का नाम

वर्षा वर्मन

भोपाल/इंचियोन: भोपाल की वर्षा ने लहराया एशियाड में तिरंगा. प्रदेश की स्टार शूटर 20 वर्षीय वर्षा वर्मन ने इंचियोन खेलो में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. खबर सुनकर सभी देशवासीयो ने गर्व महसूस किया. वर्षा ने शगुन चौधरी और श्रेयसी सिंह के साथ महिला डबल ट्रैप टीम इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. खेल के साथ साथ वर्षा पढ़ाई में भी काफी काबिल और होनहार छात्रा रही है. वर्षा प्रदेश की ऐसी पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने एशियाड में पदक हासिल किया है.

वर्षा ने 13 वर्ष की उम्र से है पिस्टल चलाने का अभ्यास शुरु कर दिया था. वर्षा अब तक 10 इंटरनेशनल और 22 नेशनल मेडल जीत चुकी हैं. वर्षा का सपना है की 2016 में होने वाले रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना. मप्र सरकार उन्हें वर्ष 2013 मे एकलव्य अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है. वर्षा के पिता को शूटिंग का शौक है. अपने पापा की प्रेरणा बनी वर्षा की जीत का आधार. पिता से प्रेरित होकर वर्षा ने शूटिंग में हाथ आजमाया. वर्षा इस समय हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएशन कर रहीं हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा वर्षा के पिता आईएफएस अफसर हैं. वर्षा के पिता विनय और मां हेमावती ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे खेलों के प्रति जागरूकता आएगी.

भारत ने 279 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. शगुन ने 96, श्रेयसी ने 94 और वर्षा ने 89 अंक बनाए. चीन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया रजत पदक प्राप्त किया. भारत अब तक इन एशियाई खेलों में 1 स्वर्ण, 1 रजत व 13 कांस्य पदक प्राप्त कर चुका है. वर्षा की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus