Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

28 september 2014

प्रतिष्टित हल्ट पुरुष्कार से सम्मानित हुई भोपाल की छात्रा

हल्ट 2014

भोपाल: देश के 5 छात्रो के समूह को क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव(CGI) संस्था द्वारा वर्ष 2014 का हल्ट(hult) पुरुष्कार दिया गया. इस समूह मे भोपाल की होनहार कन्या अदिति वैश भी शामिल है. यह पुरुष्कार प्रत्येक वर्ष ऐसे सामाजिक उधमी योजनाओ को दिया जाता है जिनके विचारो, योजनाओ से चली आ रही वैश्विक सामाजिक समस्यो का समाधान किया जा सकता है. अदिति इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नस मुंबई की छात्रा है. अदिति और उसकी कक्षा के चार साथियों के समूह को प्रोजेक्ट 'नानोहेल्थ' के लिये ये पुरुष्कार दिया गया. पुरुष्कार राशि US$ 10,00,000 अंतर्राष्ट्रीय बिज़नस समुदाय द्वारा प्रदान की जाती है. पुरुष्कार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और नोबेल विजेता मोहम्मद युनुस की मोजूदगी मे न्यूयार्क सिटी के एक समारोह मे 23 सितंबर को प्रदान किया गया था.

हल्ट पुरुष्कार दुनिया का एक बड़ा पुरुष्कार है जो छात्रो की सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस योजनाओ को दिया जाता है. अदिति पूर्व मुख्य सचिव अवनि वैश और पूर्व संचिव भारत सरकार अंशु वैश की सुपुत्री है. विजेता टीम समूह मे आशीष वोंदिया, मनीष रंजन, प्रणव कुमार मरणगंटी रामनाथन लक्ष्मणन ये सभी आइसबी 2014 कक्षा के छात्र है. इस बार 2014 का टॉपिक था 'सोल्विंग नॉन कम्मुनीकेवल डिजीज इन द अर्बन स्लम्स' रखा गया था. इस प्रतियोगिता मे 300 यूनिवर्सिटी की 11,000 टीमो ने भाग लिया था.

'It is a proud moment for us parents. We are also happy that the project has a socially beneficial aspect to it too,' said Aditi's father Avani Vaish.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus