Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

3 september 2014

सम्पत्ति करोड़ों की केवल पद का नाम चपरासी

करोडपति चपरासी

ग्वालियर: मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक(अपेक्स) बाड़ा शाखा में पदस्थ चपरासी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की. लोकायुक्त ने कार्यवाही एक गुमनाम शिकायत पर की. प्रदेश मे फिर सामने आया एक भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी जो भृत्य के पद पर आसीन था. भृत्य का नाम कुलदीप यादव है उसका निवास पुरूषोत्तम बिहार मे है. जब कर्मचारी की छापे मे जब्त सम्पत्ति का हिसाब लगाया तो निकली करोडो के पार. घटना की खबर लगते ही होश उड़े सुनने वालो के.

भृत्य के पास प्रारंभिक जांच मे कम से कम डेढ करोड़ रूपयों की संपत्ति का खुलासा हुआ. आलीशान मकान, दो गांवों मे कृषि भूमि और भूखंड के दस्तावेज मिले. बैंक लोंकर मे कई बचत खाते और बीमा पालिसियों में निवेश संबंधी दस्तावेज मिलें. बाजार भाव मे सम्पत्ति की कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ आंकी गई है.

भृत्य कुलदीप यादव सन 1983 में नौकरी मे भर्ती हुए थे. अब तक का कुलदीप का वेतन लगभग 15 लाख रुपए होता है. लोकायुक्त की टीमों ने गोला का मंदिर स्थित पुरुषोतम विहार, हनुमान नगर व न्यू सिटी सेंटर स्थित तीन अलग अलग जगह पर एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू की.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus