Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 August 2015

ब्लैकबेरी का एक लाख का स्मार्टफोन लांच

ब्लैकबेरी पी9983 स्मार्टफोन

नई दिल्ली: कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपनी प्रीमियम रेंज में 1 लाख रू कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया. ब्लैकबेरी और पोर्शे ने नए पोर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट लग्जरी स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में पेश किया. इस स्मार्टफोन की कीमत हैरान करने वाली 99,990 रुपये है. ये इंडियन स्मार्टफोन बाजार में अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. पोर्शे डिज़ाइन पी'9983 ग्रेफाइट स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम क्वार्टी स्मार्टफोन का अगला वैरिएंट है. यह फोन पहले ब्लैकबेरी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. पोर्शे डिज़ाइन पी'9983 ग्रेफाइट से पहले पोर्श ने ब्लैकबेरी के तीन और स्मार्टफोन डिज़ायन किए हैं. ये इस सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाईन P'9983, ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाईन P'9982 और ब्लैकबेरी पोर्शे P'9981 लॉन्च किए जा चुके हैं. ब्लैकबेरी ने नए प्रीमियम स्मार्टफोन को त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखकर बाज़ार में उतारा है. यह स्मार्टफोन प्रोफेशनलों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह फोन केवल कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा. फोन का डिजाइन काफी आकर्षक और लक्जरी लुक में है.

इस स्मार्टफोन में बेहतरीन डिज़ाइन वाला क्वार्टी की पैड दिया गया है. बेहतरीन डिजाइन बटन और इसमें सिंथेटिक मटीरियल का यूज किया गया है. इसमें स्पेशल 3D इफेक्ट सिल्वर फ्रंट कैरेक्टर के साथ है. डिवाइस में कैमरा लैंस के लिए नीले ग्लास का उपयोग किया गया है. फोन में स्टील का पोर्शे डिजाइन लोगो है. स्मार्टफोन में एक्सक्लूसिव ग्रेफाइट-मेटालिक कलर्ड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है

ब्लैकबेरी इंडिया के निर्देशक(बिक्री व वितरण) हितेश शाह ने कहा कि यह स्मार्टफोन ऐसे पेशेवरों के लिए है जो किसी भी कीमत पर प्रभावी संचार से समझौता नहीं करना चाहते. इस फोन को खासतौर पर पोर्शे डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे बनाने में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपयोग की गई है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन यूज़र्स को स्टाइलिश, बेहतर परफॉर्मेंस और अल्टिमेट सिक्युरिटी का कॉम्बो दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 720x720 पिक्सल रेज़ोल्यूशन वाली 3.1 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 330ppi. इसके साथ ही इसमें 1.5 GHz वाला डुअलकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4(MSM8960) प्रोसेसर दिया. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम दी गई है. पोर्शे डिज़ाइन P'9983 ग्रेफाइट ब्लैकबेरी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा. स्टोरेज़ में 64G की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे इसमें 8MP रीयर कैमरा और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी इसमें 3G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, NFC, ब्लूटूथ 4.0, LTE, एफएम रेडियो फीचर दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है. जो कंपनी के अनुसार 14 घंटे का टॉक टाइम और 12 दिनों का 3G पर स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. यह माइक्रो-HDMI पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके माध्यम से आप HDTV या प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है. जिसके माध्यम से आप डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग कर सकते हैं.

इस फोन के साथ प्रीमियम स्टीरिया हेडसेट, इंटरनल चार्जिग किट, पॉलिशिंग क्लोथ, यूएसबी कैबल तथा हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर दिए जा रहे हैं. कंपनी ने मार्केट एसेसरीज के अलावा इटेलियन लेदर से बना बैक कवर भी ऑफर किया है.

पोर्शे डिजाईन P'9983 ग्रेफाइट अनोखे पिन फ़ीचर के साथ आएगा. ब्लैकबेरी अपने हर कंज्यूमर को एक्सक्लूसिव पोर्शे डिजाईन पिन देता है. इसमें कंपनी प्रत्येक यूजर को एक अलग पिन देगी. नए प्रीमियम फोन में ब्लैकबेरी-10 के ब्लैकबेरी हब, ब्लैकबेरी ब्लेंड और ब्लैकबेरी वर्ल्ड जैसे फीचर भी मौजूद हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus