Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 August 2015

पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा फिर होगी शुरू

5वी-8वी बोर्ड लागू

भोपाल: शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की जाएगी. नई दिल्ली में सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की बैठक में पांचवी और आठवी कक्षा की फिर से बोर्ड परीक्षा कराने पर सभी राज्यों की सहमति बन गई है. अगले सत्र से इसे लागू किया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन भी शामिल थे. सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की बैठक बुधवार को विज्ञान भवन में हुई. इधर केंद्रीय मंत्री ईरानी ने स्कूल शिक्षा मंत्री जैन को सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन में गठित सब कमेटी डिवाइस पाथ-वे फॉर रि-एंगेजिंग ऑफ स्कूल चिल्ड्रन में सदस्य नियुक्त किया है. बैठक में सभी राज्यों के स्कूल शिक्षा मंत्री व अफसर मौजूद थे. बैठक में यह तय किया गया कि सभी राज्यों की लिखित सहमति के बाद 5वीं व 8वीं को अगले सत्र से बोर्ड किया जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने बैठक में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तर्क दिया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार, आठवीं कक्षा तक किसी भी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण या निष्कासित न करने से उनके अकादमिक स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. इस कारण शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन भी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के लिए न्यूनतम एक शिक्षक व अलग-अलग कक्ष के प्रावधान को आवश्यक बताया. स्कूल शिक्षा मंत्री जैन ने बैठक में सीबीएसई स्कूलों के प्रशासकीय नियंत्रण राज्य को दिए जाने की मांग की. निजी विद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षक बीएड अर्हता प्राप्त नहीं हैं. इसलिए वांछित योग्यता प्राप्त करने की अवधि को एक अप्रैल, 2015 से 4 वर्ष बढ़ाया जाए. अनुकंपा नियुक्ति में भी बीएड व डीएड पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सेवा में लेने के बाद 5 साल का समय दिया जाए. .

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus