Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 December 2015

गंगा आरती में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी और आबे

आबे गंगा आरती में शामिल

वाराणसी: भारत के दौरे पर आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को वाराणसी पहुँचे. वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी और आबे का पारंपरिक भव्य स्वागत किया गया. दोनों प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे घाट पर पहुंचे. घाट पर नेताओं के स्वागत में 'हर हर महादेव' के नारे लगाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने गंगा पूजा की. फिर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली पारंपरिक गंगा आरती में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आबे आरती के मौक़े पर भारतीय वेशभूषा में दिखाई दिए. मंत्रोच्चार के बीच प्रधामंत्री मोदी के साथ जापानी प्रधानमंत्री ने गंगा में पुष्प भी अर्पित किए. पंडितों ने मोदी और आबे के माथे पर तिलक लगाया.

गंगा आरती शामिल

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के पहुँचने के कार्यक्रम के लिए दशाश्वमेध घाट को विशेष रूप से सजाया गया था. दिल्ली से बनारस पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई मंत्रियो ने जापानी प्रधानमंत्री की अगवानी की. उनकी उपस्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे वाराणसी में इस चार घंटे की हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के तहत करीब 7,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए. बाबतपुर हवाईअड्डा से दशाश्वमेध घाट तक के पूरे 22 किमी लंबे रास्ते पर दोनों प्रधानमंत्रियों का स्वागत करते हुए तरह तरह के पोस्टर, बैनर आदि लगाए गए हैं.

बनारस जाने से पहले दिल्ली में दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई जरूरी समझौते हुए. इनमें बुलेट ट्रेन के समझौते को सबसे अहम माना जा रहा है. इसके अलावा दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा, आधारभूत ढांचे, तकनीक, शिक्षा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक साझा बयान भी जारी किया.

ऐसा पहली बार हुआ है जब दो प्रधानमंत्री काशी के किसी घाट पर मौजूद रहे. 54 साल पहले यहां क्वीन एलिजाबेथ आई थीं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus