Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

8 February 2015

भोज उत्सव का शानदार शुभारंभ

भोज उत्सव 2015

भोपाल: एडवेंचर और फन से भरपूर भोज एडवेंचर फेस्टिवल 2015 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. यह उत्सव 28 फरबरी तक चलेगा. कलियासोत मैदान में भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की ओर से उत्सव की शुरुआत हुई. उत्सव मे एयरक्राफ्ट के करतब देख सकते है. पैरा मोटर से आसमान की ऊचाई पर जा सकते है. वोटिंग का मजा लिया जा सकता है. उत्सव मे बंजी जंपिंग, कमांडो ड्रिल, वाल क्लाइम्बिंग, पेंट वाल शूटिंग, हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का मजा भी लिया जा सकता है. उत्सव में 20 तरह की अलग-अलग एक्टिविटीज शामिल है. साहसी स्पोर्ट्स लवर्स ने पहले दिन पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, स्काई जंपिंग सहित कई रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लिया.

फेस्टिवल का आयोजन भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और मप्र पर्यटन एवं विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. भोज उत्सव का समय सुबह 7 बजे से शाम तक है, भोज एडवेंचर ग्राउंड कलियासोत पर एडवेंचर गतिविधि का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. इस बार फेस्टीवल का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. फेस्ट के तहत 13 फरवरी से बैलून फेस्टिवल शुरु होगा. सबसे बड़े बलून मे 12 लोग एक साथ सवारी कर सकते है. कैप्टन ऋतु यादव ने बताया कि फेस्ट को इंटरनेशनल टच देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और अमेरिका से हॉट एयर बैलून बुलाए गए हैं. 13 से 15 फरवरी तक बैलून उत्सव के तहत लाल परेड ग्राउंड पर 'नाइट ग्लो शो' का आयोजन होगा.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus