News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
24 January 2015
कालिदास उत्सव का रंगारंग शुभारंभ
उज्जैन: 56वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन शनिवार को हुआ. समारोह से एक दिन पहले रामघाट से बैंड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई. उज्जैन मे इस वर्ष नर्मदा और शिप्रा नदी का संगम हुआ है. इसलिए अबकी बार समारोह के कलश में शिप्रा और नर्मदा दोनों का जल साथ साथ रखा गया. समारोह 24 से 30 जनवरी तक सात दिन चलेगा. समारोह की सांझ इस बार देश की बड़ी बड़ी संगीत प्रतिभाओं से सजेगी. शुक्रवार शाम अकादमी के भरत विशाला रंगमंच पर नांदी उत्सव कार्यक्रम तथा मुंबई के प्रसिद्ध गायक पं. रतनमोहन शर्मा की भजन प्रस्तुति हुई.
समारोह शुभारंभ की विशाल कलश यात्रा में महाकाल का ध्वज, सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्न चित्र, झांकियां, पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते लोक कलाकार आकर्षण का ख़ास केंद्र रहे. कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मणिपुर के रंगकर्मी एच. कन्हैयालाल को वर्ष 2012-13 के कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा ने समारोह को संबोधित किया कहा कालिदास समारोह राष्ट्रीय सम्मान का कार्यक्रम है. प्रत्येक बर्ष इस समारोह का आयोजन सन 1958 से होता आ रहा है. समारोह मे अभिनेता और निर्माता डॉ.चन्द्रप्रकाश द्विवेदी सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे. समारोह मे प्रत्येक दिन तीन-तीन प्रस्तुतियां होंगी. 28 तारीख को प्रसिद्ध गायक हरिहरन की प्रस्तुति है.