News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
23 January 2015
बादशाह शाह अब्दुल्ला का निधन
रियाद: सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज का गुरुवार आधी रात को एक बजे निधन हो गया. वे नब्बे वर्ष के थे. वह निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थे. अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज का जन्म सन 1924 में हुआ था. उनके भाई शाह फहद के निधन के बाद वे अगस्त 2005 में शाह बने थे. हालाँकि वो शाह फहद की बीमारी के चलते वर्ष 1995 से ही सरकार की बागडोर सभाल रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ही देश के स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया था.
उनके निधन की जानकारी शाही परिवार ने बयान जारी कर के दी. उनका स्थान नए बादशाह के रूप मे उनके सौतेले भाई 79 वर्षीय सलमान अब्दुल अजीज लेगे. शाह सलमान 2012 से ही राजकुमार और देश के रक्षा मंत्री हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए टि्वटर पर लिखा कि शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज खो दी है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अब्दुल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुखर्जी ने कहा कि सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन पर सऊदी अरब की सरकार, शाही परिवार और जनता के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. शाह के निधन से सऊदी अरब ने अपना प्रिय नेता, भारत और विश्व ने एक गहरा मित्र तथा एक वरिष्ठ राजनेता खो दिया है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मुसलमानों मे की जाती है. वे कगो तेल और रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यातक एवं संग्रहण के रूप में प्रसिद्ध है. पवित्र धार्मिक स्थल मक्का एवं मदीना के संरक्षक है. पाकिस्तान ने अपने यहां एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.