Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 July 2015

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि

नर्मदा लिंक सिंचाई परियोजना

अलीराजपुर: आज 23 जुलाई को शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 109वीं जयंती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर संभाग के अलीराजपुर जिले में अमर शहीद की जन्म-स्थली भाभरा पहुँचकर प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. यहाँ आयोजित शहीद चंद्रशेखर आजाद यात्रा में अपार जनसैलाब उमड़ा. मुख्यमंत्री सहित आजाद यात्रा मे अपार जन-समुदाय उपस्थित था. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन का अभिवादन स्वीकार किया एवं विभिन्न समुदाय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का फूलों से स्वागत किया. यात्रा में आदिवासी दल पारंपरिक नृत्य के साथ चल रहे थे. मुख्यमंत्री चौहान भाभरा में आजाद गार्डन से नागरिकों के साथ पैदल मार्च करते हुए चन्द्रशेखर आजाद की स्मृति में बने मंदिर पहुँचे. उन्होंने वहाँ शहीद आजाद की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.

मुख्यमंत्री चौहान ने अलीराजपुर जिले के लिये नर्मदा वनवासी लिंक परियोजना स्वीकृत की. पहले चरण के लिये 582 करोड़ रूपये भी मंजूर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि परियोजना का जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद नगर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद मेला को सम्बोधित किया. चन्द्रशेखर आजाद नगर में 3 करोड़ 24 लाख की लागत के चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमि-पूजन किया. आईटीआई कॉलेज की घोषणा की, भाभरा-जोबट में नगर परिषद को एक-एक करोड़ की राशि मंजूर, अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को 15 करोड़ 74 लाख की सामग्री वितरित की गई. मुख्यमंत्री ने जोबट के लिये 12 करोड़ 51 लाख की लागत से मुख्यमंत्री पेयजल योजना तथा सेंजवाड़ा में एकलव्य आदिवासी छात्रावास की भी स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि आदिवासी भाइयों की माँग पर रामदेवरा तीर्थ-स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा गया है.

मुख्यमंत्री के साथ अलीराजपुर जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के श्रम मंत्री अंतरसिंह आर्य, भाबरा के विधायक माधोसिंह डावर, अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन थे. अमरदीप मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. संचालन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया. अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र, एनआरएलएन, शौचालय, नलकूप, बलराम तालाब, बायोगैस, उद्योग विभाग की योजनाओं के स्वीकृति-पत्र एवं आदान सामग्री का वितरण किया गया.

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) घोटाले को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हमले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद चंद्रशेखर की जन्म स्थली अलीराजपुर के भाबरा में आयोजित समारोह में जवाब देते कहा, कांग्रेस का इतिहास षड्यंत्रों से भरा है. कांग्रेस ने कभी सुभाषचन्द्र बोस जैसे देशभक्तों का योगदान कबूल नहीं किया. चरित्र हनन की राजनीति कांग्रेस का एजेंडा बन चुका है. मुझे बदनाम करने का बीड़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संभाला है, हमें इसी कड़ाई से जनता की अदालत में कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है. उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह कांग्रेस के षड्यंत्रों का भंडाफोड़ करें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus