Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 June 2015

बीजेपी सांसद दिलीप सिंह भूरिया का निधन

बीजेपी दिलीप सिंह भूरिया

रतलाम: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ क्षेत्र से सांसद दिलीप सिंह भूरिया का बीमारी के कारण निधन हो गया. भूरिया को एक सप्ताह पहले हृदयाघात के कारण इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 5 जून को रतलाम में एक बैठक के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी, तभी से उनका इलाज चल रहा था. इलाज के लिये उन्हें इंदौर अस्पताल से गुडगांव के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं. उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया. वह 71 वर्ष के थे. भूरिया का जन्म 19 जून 1944 को हुआ था. भूरिया की विधायक बेटी निर्मला सहित करीबी रिश्तेदार और भाजपा के कुछ नेता पार्थिंव देह लेकर हवाई मार्ग से शाम छह बजे इंदौर पहुंचे.

अपने राजनैतिक जीवन मे दिलीप सिंह भूरिया सबसे पहले कांग्रेस टिकट पर पेटलावद सीट से विधायक चुने गए थे. वह लोकसभा के लिए पहली बार 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए. वह झाबुआ से 1996 तक लगातार पांच बार कांग्रेस की और से सांसद चुने जाते रहे. कांग्रेस पार्टी मे मतभेद होने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. साल 2014 का चुनाव जीतकर वह एक बार फिर संसद पहुंचे थे. भूरिया अभी 6ठीं बार सांसद बने थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. दिलीप सिंह भूरिया ने रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से पहली बार भाजपा को जीत दिलाकर इतिहास रचा था.

मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों का समय बढ़ाने के खिलाफ उन्होंने स्वयं की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शराबखोरी पर अंकुश लगाने की मांग की थी.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भूरिया का अंतिम संस्कार झाबुआ जिले में उनके पैतृक गांव माछिला में गुरुवार सुबह किया जाएगा. मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, 'दिलीप सिंह भूरिया के निधन से, हमने एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता खो दिया, जिन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए बहुत काम किया था. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना भूरिया के परिवार वालों के साथ है. भगवान दिवंगत नेता की आत्मा को शांति दे'.

गुरुवार सुबह उनकी अंत्येष्टि मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कई मंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित अनेक भाजपा नेताओ के शामिल होने की संभावना है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus