Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal.

23 February 2015

पीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

शहीद दिवस

हुसैनीवाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के समाधि‍ स्थल पर श्रद्धांजलि दी. पुष्प अर्पित किए और हाथ जोड़कर शहीदों को नमन किया. हुसैनीवाला पोस्ट पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत, पाकिस्तान सीमा पर मौजूद है. यही पर तीनो वीरो का अंतिम संस्कार और समाधियो का निर्माण किया गया था. तीनो महान क्रांतिकारियों को 17 दिसंबर 1928 को ब्रिटिश पुलिस अधीक्षक सांडर्स की हत्या के मामले 23 मार्च, 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. इस अवसर पर पीएम के साथ पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे.

शहीद दिवस

जनसभा में पीएम ने कहा कि आज मेरे लिए बड़ी प्रेरक घड़ी है. भगत सिंह का जीवन हमें जीने-मरने की प्रेरणा देता है. सरकार शहीदों के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयत्‍न करेगी. आजादी के बाद भी पंजाब के लोग देश के लिए जी रहे हैं. आजादी के लिये सबसे ज्‍यादा बलिदान पंजाब के लोगो ने दिया. पंजाब की धरती वीर सपूतों की धरती है. अंग्रेजों में शहीद भगत सिंह का खासा डर रहता था. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.

'शहीदी की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले. वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.'

शहीद दिवस

यहाँ से जाने के बाद प्रधानमंत्री ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचकर मत्था टेका.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus