Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 May 2015

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित

हाईस्कूल परिणाम घोषित

भोपाल: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे गुरुवार दोपहर घोषित किये गए. इस बार का परीक्षा परिणाम 49.79 प्रतिशत रहा. इसमें सिंगरौली के संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे संयुक्त रूप से प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रहे हैं. दोनों को 600 में से 586-586 अंक प्राप्त हुए हैं. हायर सेकेंडरी की तरह हाईस्कूल परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्यमंत्री दीपक जोशी ने मंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान भवन में घोषित किये. इसमें छात्राओं का प्रतिशत 50.18 और छात्रों का प्रतिशत 49.45 प्रतिशत है. प्रावीण्य सूची में छात्रों ने बाजी मारी है. इन परीक्षाओ का आयोजन 3 से 24 मार्च तक हुआ था. मेरिट में आए हुए विद्यार्थियों को एक दिन पहले ही राजधानी बुलवा लिया गया था. यहाँ आए छात्रो को सम्‍मानित किया गया.

संदीप एवं शिवम

शिक्षा मंत्री पारस जैन ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 2.05 प्रतिशत अधिक रहा है. इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में साढ़े 11 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें 8.5 लाख सरकारी व 2.83 लाख निजी विद्यालयों से थे. उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष परीक्षा के दौरान न तो एक भी विद्यालय में सामूहिक नकल का प्रकरण बना और न ही किसी परीक्षा केंद्र को निरस्त किया गया था.

यह रिजल्ट पिछले साल से एक दिन पहले घोषित किया गया. रिजल्ट एसएमएस, वेबसाइट, इंट्रेक्टिव वॉइस रिस्पॉस सिस्टम(आईवीआरएस), मोबाइल एप, मोबाइल फोन ब्रोशर और अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा(यूएसएसडी) से जान सकते है.

मेरिट लिस्‍ट प्रथम 10 छात्र सूची
  1. संदीप कुमार शाह, सरस्‍वती उमावि बैढन, सिंगरौली और शिवम दुबे एसीसी उमावि कैमूर कटनी अंक-586
  2. आयुष श्रीवास्‍तव सरस्‍वती विद्या मंदिर हाईस्‍कूल भांडेर दतिया अंक-584
  3. शिवम शर्मा सरस्‍वती विद्या मंदिर उमावि भारतगढ़ दतिया अंक-583
  4. नंदनी चौहान सरस्‍वती विद्या मंदिर भोपाल और अनिकेत परिहार देवमाता विद्या आश्रम उमावि नंदगांव सीहोर अंक-582
  5. सैफ अंसारी क्राइस्‍ट ज्‍योति मिशन उमावि ब्‍योहारी, जितेंद्र कुमार केवट न्‍यू ज्‍योति मिशन हाईस्‍कूल बिजूरी कालानी अनूपपुर, एकता सिंघई गुरू रामचंद्र झा पब्लिक उमावि कालानी नगर इंदौर अंक-581
  6. पल्‍लवी भारद्वाज इमेन्‍युअल हाईस्‍कूल मुरैना, मनीष कुमार पटेल सरस्‍वती शिशु मंदिर हाईस्‍कूल देवतालाब रीवा, आयुषी राजपूत सरस्‍वती विद्या मंदिर हाईस्‍कूल हरदा अंक-580
  7. सौरभ तिवारी सरस्‍वती उमावि जेल रोड रीवा, झलक यादव ब्‍लू बर्ड हाईस्‍कूल सिंधी कॉलोनी सीहोर अंक-579
  8. स्‍वाति मांझी सरस्‍वती विद्या मंदिर उमावि भारतगढ़ दतिया, रौनक ताम्रकार सरस्‍वती शिशु मंदिर उमावि बीना सागर, विशाल महाजन सरस्‍वती शिशु म‍ंदिर गरोठ मंदसौर, हनी जैन दलौदा पब्लिक उमावि दलौदा मंदसौर, शिव कुशवाह शासकीय हाईस्‍कूल सेमल्‍दा धार, विधि शर्मा ज्ञान ज्‍योति उमावि नैनपुर मंडला अंक-578
  9. सोहन लाल धातुराह ग्रामोदय उमावि चित्रकूट सतना, शैलेष कुमार बैस सरस्‍वती उमावि बैढन सिंगरौली, अमितेष त्रिपाठी सरस्‍वती उमावि बैढन, दिव्‍या सोनी शासकीय हाईस्‍कूल उल्‍झावन सीहोर और मोहन गौर सरस्‍वती विद्या मंदिर हाईस्‍कूल टिमरनी हरदा अंक-577
  10. सोनम सिकरवार, सरस्‍वती शिशु मंदिर उमा‍वि शिक्षा नगर मुरैना, अशोक कुमार मीना शासकीय उत्‍कृष्‍ट उमावि श्‍योपुर, अभिषेक सिंह सरस्‍वती उमावि सतना, प्राप्‍ती सारस जेईएम उमावि जमुना कालरी अनूपपुर,‍ रवि शंकर जैसवाल सरस्‍वती उमावि देवसर सिंगरौली, पूजा कुशवाह मलानी उमावि बैरागढ़ भोपाल, अनुराग नामदेव खालसा उमावि मढ़ाताल जबलपुर और आर्यन गढेवाल भारत ज्‍योति उमावि लालीपुर मंडला अंक-576

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus