Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 November 2015

पाँचवी बार मुख्यमंत्री बने नीतीश

पटना नीतीश शपथ ग्रहण

पटना: जनता दल(यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने पाँचवीं बार शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे चुनावी महागठबंधन के तहत लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के अंदर नीतीश कुमार ने अपने नवगठित मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. बेटे को शपथ लेते देख लालू भावुक हो गए. कहा जा रहा है कि अब तेजस्वी को लालू की राजनीतिक विरासत संभालनी है. नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अपने 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ राज्य के 35वें मुख्यमंत्री के रूप में 16वीं विधानसभा के लिए शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. गांधी मैदान में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और 30 डिप्टी एसपी समेत करीब 2 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

नीतीश के बाद राजद प्रमुख लालू यादव के बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप ने मंत्री पद की शपथ ली. तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने. वे पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य, लघु जल-संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग का मंत्री बनाया गया है.

समारोह में तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, जय कुमार सिंह, आलोक कुमार मेहता, चंद्रिका राय, अवधेश कुमार सिंह, कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, महेश्वर हजारी, अब्दुल जलील मस्तान, राम विचार राय, शिवचंद्र राम, डॉक्टर मदन मोहन झा, शैलेश कुमार, मंजू वर्मा, संतोष कुमार निराला, अब्दुल गफ़ूर, चंद्रशेखर, ख़ुर्शीद उर्फ़ फ़िरोज़ अहमद, मुनेश्वर चौधरी, मदन सैनी, कपिल देव कामत, अनिता देवी और विजय प्रकाश ने शपथ ली.

नीतीश कुमार ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देशभर के नेताओं को न्यौता दिया था. समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी समारोह में पहुँचे. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, माकपा नेता डी राजा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडु, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी समारोह में शामिल हुए. उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समारोह में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारियों के कारण शामिल नहीं हो सके. बीजेपी में नाराज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला. हालांकि, बिहारी बाबू इस समारोह में शामिल नहीं हो सके.

बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे कद्दावर मंत्री श्याम रजक को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली. श्याम ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से मना किया. श्याम पिछले बीस साल से बिहार सरकार में मंत्री हैं. वे लालू के सरकार में भी मंत्री थे. वहीं, राजद खेमे में भी नाराजगी दिख रही है. राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं. स्पीकर के लिए विजय चौधरी का नाम सामने आया है.

उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल(राजद) 80 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि जद(यू) ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में 27 सीटें आई हैं.

नीतीश कुमार साल 1985 में पहली बार बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. नवीं लोकसभा के लिए 1989 में पहली बार सांसद चुने गए. इसके बाद 1991, 1996, 1998, 1999 व 2004 में भी लोकसभा के लिए चुने गए. अप्रैल से नवंबर 1990 तक केंद्र सरकार में कृषि व सहकारिता राज्य मंत्री बने. 19 मार्च 1998 से 5 अगस्त 1999 तक रेल मंत्री रहे. 13 अक्टूबर 1999 से 22 नवंबर 1999 तक भू-तल परिवहन मंत्री. 27 मई 2000 से 20 मार्च 2001 तक कृषि मंत्री रहे. 22 जुलाई 2001 से 21 मई 2004 तक रेल मंत्री रहे.

नीतीश मुख्यमंत्री बने 03 से 10 मार्च 2000 पहली बार सात दिनों के लिए. 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक. 26 नवंबर 2010 से 19 मई 2014. 22 फरवरी 2015 से अब तक. आज 20 नवंबर 2015 को फिर से पाँचवी बार सीएम पद की शपथ ली.

व्यक्तिगत परिचय नीतीश कुमार का जन्म 01 मार्च 1951 को बख्तियारपुर पटना में हुआ. पैतृक गांव कल्याणबिगहा, नालंदा. एनआईटी पटना से इंजीनियरिंग की शिक्षा ली. पिता स्व. कविराज रामलखन सिंह. माता स्व. परमेश्वरी देवी थी. 22 फरवरी 1973 को विवाह हुआ था. पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा का 2007 में निधन हुआ. उनके पुत्र निशांत इंजीनियर है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus