Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 August 2016

रियो में जिमनास्ट दीपा को मिला चौथा स्थान

रियो जिमनास्ट दीपा चौथा स्थान

रियो ओलिंपिक: 31वें रियो ओलंपिक खेलों में जिम्नास्ट दीपा कर्माकर रविवार को पदक जीतने से चूकी उन्हें जिमास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त हुआ. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया. त्रिपुरा की 23 वर्षीय दीपा ने 15.066 के औसत स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और वह 0.15 अंकों के मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं.

जिमनास्ट दीपा को खेल रत्न देने की मांग उठी. उनके कोच बिसेश्वर नंदी को द्रोणाचार्य सम्मान दिया जा सकता है. दीपा ओलंपिक में 52 वर्षों में उतरने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट और रियो के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र जिमनास्ट थीं. दीपा ओलंपिक खेलों के वॉल्ट इवेंट फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं.

दीपा के रियो में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न' से सम्मानित किया जा सकता है. उन्होंने भारतीय जिम्नास्टिक को ऊंचाईयां प्रदान की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सरकार से आग्रह किया है कि वह रियो ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर और एथलीट ललिता बाबर को सम्मानित करें.

जिमनास्ट में अमेरिका की सिमोन बाइल्स ने 15.966 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि रूस की मारिया पेसेका ने 15.253 अंकों के साथ रजत और स्विटजरलैंड की गुलिया एस.15.216 अंकों के साथ कांस्य जीतने में सफल रहीं. चौथे स्थान पर भारत की दीपा रही.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus