Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 August 2016

पीएम मोदी आजाद नगर पहुंचे

पीएम आजाद नगर भावरा

चन्द्रशेखर आजाद नगर(भाबरा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 70वें साल के मौके पर आयोजित '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम की शुरुआत करने आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के भाबरा(चंद्रशेखर आजाद नगर) कस्बे में पहुंचे गए. वे शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर आकर आजाद मंदिर में नमन करने का अवसर मिला. पीएम ने आजाद स्मारक का अवलोकन किया और आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भी किया. सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का झाबुआ-आलीराजपुर अंचल की पारंपरिक साफा और जैकेट पहनाकर स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह निर्धारित समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे इंदौर पहुंचे. इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की. फिर वे हेलीकाप्टर से अलीराजपुर जिले के ग्राम कटेरी हेलीपेड पहुंचे. वहां से फिर सभास्थल रवाना हुए.

पीएम मोदी बोले कश्मीरी बच्चों के हाथों में लैपटॉप की जगह पत्थर देखकर पीड़ा होती है. तिरंगा हम सबको जोड़ता है. ये तिरंगा वीर बलिदानियों की याद दिलाता है. ये तिरंगा भारत का भाग्य बदलने की प्रेरण देता है. आजादी के 70 साल में संकल्प करें कि हमारे गांव में एक भी बालक स्कूल से नहीं छूटने देंगे.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा हमें बताया गया कि केवल गांधी-नेहरू ने आजादी दिलाई, लेकिन रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, भीमा नायक, तात्या टोपे को हम भूल गए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus