Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 June 2016

खिलाडी मेसी ने की सन्यास की घोषणा

अर्जेंटीना मेसी फुटबॉल संन्यास

नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास लेने की घोषणा की. मेसी ने यह निर्णय कोपा अमेरिका के 100वें संस्‍करण के फाइनल में हार के बाद लिया. चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया था. इस मैच में स्टार फुटबॉलर ने अर्जेंटीना को मिली एक पेनल्टी किक मिस कर दी थी और उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चिली ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है. 23 साल बाद अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका जीतने का मौका गंवा दिया.

अर्जेंटीना का बड़े टूर्नामेंट में लगातार हार का यह तीसरा मौका है, जब वह फाइनल मैच हारा हो. कोपा अमेरिका के पिछले फाइनल में भी अर्जेंटीना को चिली को हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

मेसी की खेल शैली और क्षमता की वजह से फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी डिएगो मारडोना ने खुद उन्‍हें अपना उत्‍तराधिकारी घोषित किया था. मेसी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. मेसी 5 बार के वर्ल्ड नंबर वन फुटबॉलर और अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी है. 29 वर्षीय मेसी ने 2005 में खेल जगत में कदम रखा. वह अर्जेटीना के लिए 112वीं बार खेल रहे थे. वे साल 2008 में अपने देश के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल भी जीत चुके है. इसके अलावा मेसी ने फीफा में 5 बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी अवॉर्ड जीता था.

एक अध्ययन के मुताबिक मेसी अर्जेंटीना के सबसे महंगे स्टार खिलाड़ी है उनकी कीमत 15.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है. वही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत 11.4 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले मेसी ने यह साफ नहीं किया कि वे क्लब बॉर्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं.

मेसी ने रविवार रात कहा, 'मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है. मैं जो कर सकता था, मैंने किया. चैंपियन न बन पाने का अहसास तकलीफ देता है'.

उनके फैन्स की भारी भीड़ उन्हें अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने के लिए गुहार लगाई है. मेस्सी के आइडल डिएगो मैराडोना ने मेस्सी से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है और कहा उन्हें अर्जेंटीना के लिए खेलते रहना चाहिए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus