Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 April 2017

मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना पंचतत्व में विलीन

विनोद खन्ना का मुंबई में अंतिम संस्कार

मुंबई: अस्पताल में भर्ती मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह निधन हो गया. 70 वर्षीय खन्ना कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे बेहद कमजोर नजर आ रहे थे. गुरुदासपुर से सांसद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. विनोद खन्ना के सबसे छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने मुखाग्नि दी. उनके बड़े बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना भी मौजूद थे. इस मौके पर उनकी पहली पत्नी गीतांजलि और कविता भी मौजूद थीं.

विनोद खन्ना अंतिम संस्कार

शाम को मुंबई के वर्ली स्थित शमशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. विनोद खन्ना ऐक्टिंग के अलावा राजनीति में भी सक्रिय थे. विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है. इस बीच, गुरुवार रात होने वाला बाहुबली-2 का प्रीमियर विनोद खन्ना के सम्मान में कैंसल कर दिया गया.

खन्ना ने अभिनय की शुरुआत 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से की. वह आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में और पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' में नजर आए थे. खन्ना ने करीब 144 फिल्मों में काम किया.

उनके परिवार में पहली पत्नी गीतांजलि और बेटे राहुल-अक्षय हैं. ओशो भक्ति में टूटी थी विनोद खन्ना की शादी, फिर कविता बनी थी हमसफर. दूसरी पत्नी से कविता, बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा है.

विनोद खन्ना को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड़ में होड़ मची. अंतिम संस्कार में सदी के महानायक अमिताब बच्चन समेत कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंचीं, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियो दिया मिर्जा, अभिषेक बच्चन, डैनी, सुभाष घई, सरोज खान, ऋषि कपूर, अब्बाज-मस्तान, चंकी पांडे, कबीर बेदी, रमेश तौरानी, रणधीर कपूर, रंजीत, संजय दत्त, गुलजार, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल, उदित नारायण ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. उन्होंने जो भी काम किया बहुत ही शानदार ढंग से किया. वह बेहद बेहतरीन इंसान थे'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए एक्टर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्दे पर उनकी छवि को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता.

अभिनेता संजय दत्त ने कहा, 'विनोद खन्ना के निधन की यह खबर से दुःखी हूं. मैं उन्हें देख कर बड़ा हुआ हूं. हमेशा उनकी स्टाइल और उनके प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से प्रभावित रहा हूं. वह हमेशा एक जेंटलमैन की तरह रहे'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus