Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 April 2017

गंभीर ने ली शहीदों के बच्चो को शिक्षा की जिम्मेदारी

गंभीर ने ली शहीदों के बच्चो की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि उनकी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सुकमा हमलों में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी. गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान है. नक्सली हमले में 25 जवानो की मौत से उन्हें गंभीर आघात लगा.

उल्लेखनीय है कि सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 74th बटालियन के 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

गौतम गंभीर ने सुकमा में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का एलान किया हैं. गंभीर का फाउंडेशन इस दिशा में पहले से कार्य कर रहा है.

सीआरपीएफ जवानों के शहादत को सलाम करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने हाल ही में हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मैच में हाथ पर काले बैंड पहने थे. इस मैच में रॉबिन उथप्पा के साथ बेहतरीन शतकीय साझेदारी की थी. गंभीर ने मैच जीतने पर खुश जताई थी. वहीं बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइड राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया. कप्तान गौतम गंभीर 'मैन ऑफ द मैच' रहे. उन्होंने अवॉर्ड की ये राशि सुकमा के शहीदों के आश्रितों को देने का ऐलान किया.

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मार्च में 12 शहीद परिवारों को एक करोड़ से अधिक राशि देकर सहायता की थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus