Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 February 2017

सिमी मास्टरमाइंड सहित 11 को आजीवन कारावास

सिमी के 11 को आजीवन कारावास

इंदौर: सफदर नागौरी सहित 11 स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया(सिमी) आतंकियों को स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने इन्हें सोमवार को देशद्रोह का दोषी पाते हुए सजा सुनाई. प्रदेश में नागौरी को पहली बार किसी केस में सजा सुनाई गई है. आतंकियों पर देशद्रोह, भारत सरकार के विरद्ध युद्ध करने, विधि विरद्ध क्रियाकलाप और अवैध हथियार रखने के आरोप सिद्ध हुए है. स्पेशल जज बीके पालोदा ने मुख्य आरोपी सफदर को चार अलग–अलग धाराओं में आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

10 आरोपी फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में हैं. जबकि जमानत पर रिहा हुए एक को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कोर्ट ने फैसले में कहा कि आतंकियों का संविधान में भरोसा नहीं है. ऐसे लोग देश की अखंडता और एकता के लिए खतरा हैं. उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं दी जा सकती.

इंदौर और धार पुलिस ने मार्च 2008 को सिमी के 17 आतंकियों को इंदौर के माणिकबाग क्षेत्र के श्याम नगर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार, नक्शे और देश विरोधी साहित्य मिला था.

सिमी का कर्ताधर्ता सफदर नागौरी सिर्फ भारत में ही एक्टिव नहीं था. यह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा और पाकिस्तान में एक्टिव जमायते इस्लामी के भी संपर्क में था. नागौरी को शाहिद बद्र फलाही की जगह सिमी का मुखिया बनाया गया था.

सिमी आतंकी समेत 11 आरोपियों का बयान जिला अदालत में 23 फरवरी को पूरे हो गये थे. साबरमती जेल में बंद सभी आतंकियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था.

दोषियों में सफदर नागौरी(45) निवासी महिदपुर, हाफिज हुसैन(35) निवासी बीजापुर कर्नाटक, आमिल परवेज(40) निवासी उन्हेल जिला उज्जैन, शिवली पिता अब्दुल करीम(38) निवासी कोट्टम केरल, कमरद्दीन(42) निवासी उज्जैन, शादुली पिता अब्दुल करीम(32) निवासी कोट्टम केरल, कामरान हाजी शादिह(40) निवासी कहारवाडी खंडवा, अंसार(35) निवासी ऐरनाकुलम केरल, मुनरोज(40) निवासी बेलगाम कर्नाटक, अहमद बेग(32) निवासी बीदर कर्नाटक और यासीन(35) निवासी गुलबर्गा कर्नाटक हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus