Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 July 2017

एमपीपीएससी के टॉपर बने सागर के सौरभ मिश्रा

सागर के सौरभ पीएससी टॉपर

सागर: मप्र लोक सेवा आयोग ने एमपी पीएससी 2016 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया. इस बार छात्र ने बाजी मारी है. सागर के सौरभ मिश्रा ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने सेल्फ स्टडी को ज्यादा महत्व दिया. सौरभ ने मुख्य परीक्षा में 896 और साक्षात्कार में 145 अंक प्राप्त किए. कुल 1575 में से 1041 अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किया गया है.

वहीं कोलारस की अंकिता जैन ने थर्ड रैंक हासिल किया है. संजीव कुमार पांडेय को दूसरा स्थान मिला. बंडा में रहने वाली आकांक्षा जैन का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. भोपाल की दिव्या पटेल का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. 13 अप्रैल को मुख्य परीक्षा के बाद 29 मई से 24 जून के बीच इंटरव्यू हुए थे. इनमें से 254 का चयन हुआ. परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर की 27, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 27, जेल अधीक्षक के 18, डीएसपी की 50 पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

सौरभ मिश्रा इंदौर के देपालपुर उप जेल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हैं. सौरभ के पिता सागर जिले में शिक्षक हैं. जैसीनगर ब्लॉक के छोटे से गांव डुंगरिया में जन्मे सौरभ ने नवोदय स्कूल खुरई में पढाई की फिर इंदौर के एसजीएसआईटीएस से फॉर्मेसी में बैचलर और मास्टर डिग्री की है. वे सागर शहर के तिली क्षेत्र में शिवराज कॉलोनी में रहते है. दवा कंपनी के रिसर्च विभाग में साइंटिस्ट रहे. उनका लक्ष्य वैज्ञानिक बनने का था. उन्होंने व्यापमं की परीक्षा में टॉप किया था. पीएससी 2014 में पास होने पर एआरटीओ का पद मिला था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus