Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 June 2017

एम्स परीक्षा में निशिता टॉप पर अर्चित को दूसरा स्थान

एम्स प्रवेश परीक्षा निशिता टॉपर

इंदौर: अर्चित गुप्ता ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(एम्स) एंट्रेस एग्जाम में आल इंडिया-2 रैंक हासिल कर इंदौर का नाम रोशन किया. गुजरात की निशिता पुरोहित ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वही तमोगना घोष एआईआर 3 पर कायम रही. इंदौर के ही मनीष मूलचंदानी ने 99.997 परसेंटाइल के ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल की. शहर के दोनों टॉपर्स ने अपना घर होते हुए भी होस्टल में रहकर पढ़ाई की. वहीं, एआईआर 543 पाने वाली शहर की अनुश्री पोरवाल गर्ल्स कैटेगरी में सिटी टॉपर हैं.

उन्होंने अपनी सक्सेस का श्रेय अपने दोस्त को दिया. जो सब्जेक्ट पढऩे का मन होता था, वह उसकी ही स्टडी करता था. अर्चित ने कोई शेड्यूल फॉलो नहीं किया उनका फोकस अपने वीक प्वॉइंट्स को स्ट्रांग करने पर रहा. अर्चित ने स्मार्टफोन को डिस्ट्रैक्शन का कारण मानकर उससे दूरी बनाई. वही मनीष ने इसका उपयोग स्टडी टूल की तरह किया.

एम्स द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2017 को किया गया था, जिसमें करीब 700 सीटों के लिए पूरे देश से करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 4905 ने काउंसलिंग सत्र के लिए क्वालिफाई किया है. मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने का मन बना चुके छात्रों को नीट के रिजल्ट का भी इंतजार है.

जुलाई में होने वाले बायो ओलम्पियाड में पार्टिसिपेट करने के लिए पूरे देश से अर्चित सहित केवल 4 लोगों का ही सिलेक्शन हुआ है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus