Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 June 2017

मुख्यमंत्री ने छात्रो को लेपटॉप के लिए चेक किए वितरित

मुख्यमंत्री ने छात्रो को दिए चेक

भोपाल: लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को मेधावी छात्र प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित किया. प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जलन किया गया. शारदा विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. राष्ट्र गीत और मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ. मुख्यमंत्री ने शासकीय विद्यालयों के गुरुजनों का अभिनंदन किया. अतिथियों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर किया गया. छात्रो को योजना पुस्तिका बांटी गई.

सम्मेलन में प्रदेश भर के छात्र भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया. विभिन्न समूहों के मेरिट के प्रथम पाँच प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतीक स्वरूप लेपटॉप के लिये 25 हजार की राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया.

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लागू हो गई है. इस योजना के अंतर्गत बिना जाति, धर्म और संप्रदाय के भेदभाव के गरीब परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरवाएगी. योजना में छह लाख रुपये वार्षिक आय तक के प्रदेश के सभी परिवारों के बच्चे पात्र होंगे. योजना से राज्य शिक्षा मंडल के 75 प्रतिशत और सीबीएसई बोर्ड के 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार एक ऐसा कोष बनायेगी, जिसमें योजना से लाभान्वित विद्यार्थी स्वेच्छा से यदि चाहेंगे तो आर्थिक सहयोग दे सकेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने अपने कंधों पर ले ली है. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सपनों को मरने नहीं दिया जायेगा. सरकार का संकल्प है, खजाना खाली हो जाये, लेकिन बच्चों का भविष्य बनना चाहिए. प्रदेश के बालक-बालिकाओं की स्नातक स्तर की शिक्षा की शिक्षण संस्थाओं की फीस राज्य सरकार भरवायेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को बड़ों का सम्मान, नागरिक कर्त्तव्यों का पालन, वर्ष में एक पौधा लगाने, पानी-बिजली बचाने, हर बच्चा स्कूल जाये और नशा नहीं करने के लिये संकल्पित भी करवाया.

कहा कि खेती में अब इतना मुनाफा नहीं रह. खेती बट-बटकर घट गई है. खेती जनसंख्या का बोझ नहीं सह सकती है. लोग सर्विस सेक्टर, उद्योग धंधो की तरफ भी रूख करे.

स्कूल शिक्षा मंत्री कुवंर विजय शाह ने कहा इस वर्ष से विद्यार्थियों में देश भक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक बढ़वाने के लिये सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वी से 12वीं तक झंडा वंदन अनिवार्य कर दिया गया है. सभी बच्चों पर शिक्षक का ध्यान समान रूप से दिलवाने के लिये कक्षा की बैठक व्यवस्था में रोस्टर का नियम लागू किया गया है.

समारोह में गौरीशंकर बिसेन, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, नगर निगम भोपाल के सभापति सुरजीत सिंह चौहान, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग राघेवन्द्र शर्मा एवं प्रदेश के सभी जिलों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राएँ, उनके गुरुजन एवं अभिभावक उपस्थित थे.

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus