Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 June 2017

पंजाब के नवदीप सिंह बने नीट 2017 के टॉपर

नवदीप सिंह नीट 2017 टॉपर

चंडीगढ़: सीबीएसई ने नीट प्रवेश परीक्षा 2017 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया. पंजाब के नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर बने उन्होंने अपनी सफलता का राज खोला. नवदीप ने 700 में से 697 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मनीष मुलचंदानी रहे. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) एमबीबीएस/बीडीएस जैसे ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स या एमडी/एमएस जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कराया जाता है.

टॉपर नवदीप ने कहा वे केवल 7 घंटे सोते थे और बाकी समय पढाई करते थे. इस दरम्यान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रही. नवदीप सिंह हेलिक्स चंडीगढ़ के स्टूडेंट हैं और पंजाब के मुक्तसर के हैं.

गौरतलब है की यह इम्तिहान सात मई को आयोजित किया गया था. परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र शामिल हुए थे. इनमे 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की है. इनमें से 2,66,221 छात्र पुरूष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से पांच पास हुए हैं. सबसे अधिक परीक्षार्थी 9,13,033 ने अंग्रेजी में जबकि 1,20,663 ने हिन्दी में परीक्षा दी थी. परीक्षा 103 शहरों के 1921 सेंटर्स में 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट से NEET के नतीजे घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद CBSE ने 12 जून को NEET 2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के उस अंतरिम आदेश पर 24 मई को रोक लगा दी थी जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीएसई को NEET 2017 का परिणाम जारी करने से रोक दिया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus