Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 May 2017

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया केवल स्टे ब्रज का लोकार्पण

राजा भोज सेतू का लोकार्पण

भोपाल: केंद्र सरकार के सत्ता में तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को केबल स्टे ब्रिज का लोकार्पण किया. इस सेतु का नाम राजा भोज रखा गया. सीएम ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ राम सेतु ब्रिज जनता को समर्पित किया. यह ब्रिज भोपाल की सुंदरता में चार चांद लगाएगा. इस केबल स्टे ब्रिज का निर्माण नए एवं पुराने भोपाल को जोड़ने वाले बिन्दु कमला पार्क क्षेत्र में बड़ी झील के ऊपर आई.टी.सी. पार्क से रेतघाट व्ही.आई.पी. रोड तक कराया गया है.

40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस ब्रिज को तैयार करने में लगभग ढाई साल का वक्त लगा है. इसकी लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है. इसमें 1.75-1.75 मीटर चौड़े फुटपाथ और इसकी क्षमता 360 मेट्रिक टन वजन की है. यह देश का ऐसा पहला ब्रिज है, जिसमें स्टील के ग्रेडर का इस्तेमाल किया गया है. ब्रिज की केबल पर एलईडी लगाईं गईं हैं. पायलोन पर बल्ब हैं. इनके साथ 25 स्ट्रीट लाइट हैं. ब्रिज की खूबसूरती को बढ़ाने वीआईपी रोड की तरफ अलग से एलईडी लगाई गईं हैं.

शुभारंभ समारोह में महापौर श्री आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल गौर के साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस ब्रिज का निर्माण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए किया गया है. कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना रागिनी मक्कड़ एवं ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिकाओं का प्रदर्शन किया तथा आरकेस्ट्रा के कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर नागरिकों का मनोरंजन किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus