Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

6 May 2017

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किये भगवान बद्रीनाथ के दर्शन

राष्ट्रपति मुखर्जी बद्रीनाथ धाम पूजा

बद्रीनाथ: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. बद्रीनाथ धाम के कपाट मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच ब्रह्म मुहूर्त में तड़के सवा चार बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए. कपाट खुलते ही भगवान बदरी विशाल के जयकारों से बदरीनाथ धाम गूंज उठा और सेना के बैंड ने धुन बजाई. इसी के साथ सालाना चार धाम की यात्रा शुरू हो गई. बद्रीनाथ धाम में मुखर्जी ने गर्भगृह में मंत्रोच्चार के बीच भगवान बद्रीनाथ के समक्ष प्रार्थना की.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल कृष्णा कांत ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. 10,000 से अधिक श्रद्धालुओ ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए.

गौरतलब है कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं. इससे पहले केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह तक बंद रहने के बाद खुले थे. सर्दियों में भीषण ठंड और बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ समेत उत्तराखंड के चारों धाम के दर्शन 6 महीने बंद रहते हैं. कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद थे और उन्होंने मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजा-अर्चना की थी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान आर्मी विमान से बद्रीनाथ पहुंचे. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डा. केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पुष्प गुच्छ भेंटकर महामहिम का स्वागत किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus