Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 October 2017

भारत ने 6 रन से मैच और 2-1 से जीती वनडे सीरिज

भारत 6 रन से वनडे जीत

कानपूर: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी और तीसरे वनडे मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने ये मैच 6 रन से जीता और 2-1 से सीरिज पर कब्ज़ा जमाया. यह मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. अंतिम ओवर तक आते आते मैच काफी रोमांचक हो चुका था.

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 338 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 331 रन ही बना सका भारत ने 50 ओवर में छह विकेट पर 337 बनाये. न्यूजीलैंड सात विकेट खोकर 331 रन ही बना सका और हार का सामना करना पड़ा. अंतिम ओवर में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी.

रोहित शर्मा(147) और कप्तान विराट कोहली(113) के बीच 230 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई. कप्तान और उपकप्तान की बीच 12वीं शतकीय साझेदारी है. युज़वेंद्र चहल ने 2/47, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने कमाल किया. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट लिए.

मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली, 106 बॉल में अपने वन-डे करियर का 15वां शतक पूरा किया. कानपुर के इस मैदान पर रोहित का ख़ास रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं कप्तान कोहली ने भी शतक लगाया.

इसी मैच में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

टीमें:
भारत: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन(कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम(विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus