Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 August 2018

नगर निगम कर्मचारी निकला करोडो की संपत्ति का मालिक

चतुर्थ कर्मचारी 25 करोड़ संपत्ति

इंदौर: नगर निगम राजस्व विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी असलम पर लोकायुक्त ने छापा मारा. कर्मचारी के पास 2 किलो सोना, 25 संपत्तियों के कागजात, 5 लाख के बकरे, 25 लाख रुपए नकद बरामद हुए. असलम के घर में आलीशान थिएटर, 6 गाड़ियां भी मिलीं. लोकायुक्त ने सोमवार सुबह उसके पांच ठिकानों पर छापा मारा गया. इतनी काली संपत्ति उजागर होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. ज्यादातर संपत्तियां उसकी पत्नी राहेला के नाम पर हैं. असलम के तीन भाइयों के ठिकानों पर भी कार्यवाही की गई.

कक्षा पांचवी पास असलम का मासिक वेतन 18 हजार रु. था. वेतन के जरिये अब तक उसकी आय मात्र 22 लाख होती है. 20 साल पहले भर्ती के समय उसका वेतन एक हजार रुपए था. बाजार भाव के हिसाब से उसकी कुल संपत्ति की कीमत लगभग 25 करोड़ हो सकती है.

असलम की शानो-शौकत और संपत्तियां देखकर लोकायुक्त टीम हैरान रह गई. उसने निजी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे से बेटी का दाखिला कराया. इतनी संपत्ति उसने अवैध तरीके से एकत्रित की इसकी जांच जारी है.

पहले भी कई बार शिकायतों के चलते असलम को चार बार सस्पेंड किया जा चुका है. लेकिन अंदरुनी सांठगांठ के चलते वह फिर से बहाल हो जाता था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus