Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 December 2018

इंडोनेशिया ज्वालामुखी-सुनामी से 222 की मौत, सैकड़ो घायल

इंडोनेशिया ज्वालामुखी-सुनामी 222 मौत

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से सुनामी आई, 222 की मौत हुई घटना में सैंकड़ों लोग घायल हुए. हिंद महासागर और जावा समुद्र को जोड़ने वाले सुंडा खाड़ी में शनिवार रात जलडमरू मध्य में ज्वालामुखी फटने से सुनामी आई. सुनामी ने पर्यटक बीच और तटवर्ती इलाकों में भयंकर तबाही मचाई. सुनामी से 50 से 65 फीट ऊंची लहरे उठी. प्रभावित इलाकों अब भी आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. दक्षिणी सुमात्रा के किनारे स्थित कई इमारतें तबाह हो गईं है. पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए है.

सुनामी के बाद से हादसे में कई लोग लापता है. इंडोनेशिया के फेमस पॉप बैंड 'सेवंटीन' को भी पीछे से आई विकराल लहरों ने चपेट में ले लिया.

राजधानी जकार्ता से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 305 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी जून से ही फटना शुरू हो गया था. अधिकारियों ने ज्वालामुखी के गड्ढे से दो किलोमीटर तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित जोन घोषित कर लोगों को वहां नहीं जाने का परामर्श जारी किया था.

इंडोनेशिया दुनिया में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदाओं वाला देश है. यहां धरती के अंदर मौजूद टेक्टॉनिक प्लेट्स आपस में टकराने से भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं ज्यादा होती हैं.

तीन महीने पहले भूकंप और सुनामी से 832 लोगों की मौत हुई थी. साल 2004 में सुनामी ने 2 लाख लोगों की जान ली थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में आई सुनामी में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत राहत कार्य में अपने पड़ोसी राष्ट्र की मदद करने को तैयार है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus