Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 February 2018

फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा ने प्रतिमा से रचाई शादी

फूलन देवी हत्यारे की शादी

छतरपुर/देहरादून: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा ने मंगलवार को शादी रचाई. 40 वर्षीय शेर सिंह राणा रुड़की निवासी है. राणा की पत्नी प्रतिमा छतरपुर में बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक की बेटी है. रुड़की में शादी की रस्में पूरी की गई. करीब दो महीने पहले गुपचुप तरीके रिश्ता तय हुआ था. शादी के लिए कई दिन पहले ही रिश्तेदारों के रूड़की स्थित घर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.

साल 2013 में राणा को दिल्ली की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 25 जुलाई 2001 को शेर सिंह राणा ने सपा सांसद फूलन देवी की दिल्ली स्थित सरकारी आवास से निकलते समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. शेर सिंह और उसके दोस्तों ने मीडिया की मौजूदगी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. उस वक्त राणा ने बहमई हत्याकांड में मारे गए 22 ठाकुरों की हत्या का बदला लेने के लिए फूलन देवी की हत्या की बात कही थी. वर्ष 2004 में शेर सिंह राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया था. पासपोर्ट बनवाकर वह बांग्लादेश, दुबई होते हुए अफगानिस्तान पहुंच गया. तब राणा ने अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की समाधि से मिट्टी लाने का दावा भी किया था. इसके बाद राणा ने अपनी मां की मदद से गाजियाबाद के पिलखुआ में पृथ्वीराज चौहान का मंदिर बनवाया, जहां पर उनकी अस्थियां आज भी रखी हुई है. फिर काफी वक्त गुजरने के बाद उसकी फिर से गिरफ्तारी हुई थी.

हत्या में शामिल उसके तीन सहयोगियों को बरी कर दिया गया था. बीते साल 2017 में राणा को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और तब से वह रुड़की में ही है.

राणा ने करोड़ों का दहेज ठुकराया, रस्म के रूप में सिर्फ एक चांदी का सिक्का ही लिया. दहेज में उन्हें 31 लाख नकद, लगभग दस करोड़ के खनन के ठेकों के कागजात और कुछ सोने के गिफ्ट दिए गए थे जो उन्होंने लौटा दिए हैं. दुल्हन प्रतिमा राणा की मां संध्या राजीव बुंदेला ने बताया कि जो खदान की प्रॉपर्टी वह शेरसिंह राणा को देना चाहते थे. इस तरह की यह खदान एशिया में एक ही है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus