Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 January 2018

U-19 विश्वकप पाक को हराकर भारत का फाइनल में प्रवेश

पाक हारा भारत फाइनल प्रवेश

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने u-19 वर्ल्ड कप में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगेल ओवरग्राउंड में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम के शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच बने. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 फरवरी को होंगा. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अफगानिस्तान को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था. इस स्कोर को पाकिस्तान टीम हासिल नहीं कर पाई और 29.3 ओवरों में ही 69 रनों पर ढेर हो गई. अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से ये पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार भी है.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए. शिवा सिंह, रियान पराग ने दो-दो और अनुकूल रॉय-अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया. कप्तान पृथ्वी शॉ(41) और मनजोत कालरा(47) रन बनाए. शुभमन(नाबाद 102) पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. पाकिस्तान की और से सबसे ज्यादा 18 रन रोहैल नाजिर ने बनाए. मोहम्मद मूसा ने चार विकेट झटके.

टीमें इस प्रकार रही:
भारत: पृथ्वी शॉ(कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, रियान पराग, ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

पाकिस्तान: हसन खान(कप्तान), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus