Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 January 2018

वीएचपी के प्रवीण तोगड़िया ने अपने गुमशुदा होने का राज बताया

वीएचपी तोगड़िया प्रेस कांफ्रेंस

अहमदाबाद: सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के इतिहास में जो हुआ वो पहले कभी देखने को नहीं मिला. वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुजरात में थे और अचानक उनके लापता होने की खबर आई. करीब 11 घंटे तक गायब रहने के बाद तोगड़िया सोमवार देर शाम बेहोश हालत में मिले थे. जिसके बाद वो अहमदाबाद के चंद्रमणि अस्पताल में पाए गए. हॉस्पिटल में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने उनसे मुलाकात की.

सोमवार को गायब हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार सुबह मीडिया के सामने आए. प्रेस वार्ता के दौरान तोगड़िया की आंखों में आंसू आ गए. रुआंसे तोगड़िया ने कहा, मेरे पास कुछ भी नहीं था. मैं ऑटो रिक्शा में एयरपोर्ट के लिए निकला था मुझे लगा था कि जयपुर जाकर हाईकोर्ट से इस वारंट के खिलाफ स्टे ऑर्डर ले आऊंगा. लेकिन अचानक मुझे चक्कर आ गया और मैं बेहोश हो गया. जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया. मैं हिंदू एकता की कोशिश में लगा हुआ हूं, मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है. वक्त आने पर सबूतों के साथ बताऊंगा. मैं स्‍वयं न्‍यायालय के समक्ष समर्पण कर दूंगा.

गौरतलब है की राजस्थान पुलिस दस साल पुराने एक मामले में उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. कई बार जमानती वॉरंट जारी होने के बावजूद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया था. तोगड़िया के न मिलने पर उसे बैरंग लौटना पड़ा.

पुलिस ने कहा वीएचपी द्वारा उनकी गुमशुदगी की शिकायत और उनकी सलामती को लेकर किया गया धरना-प्रदर्शन सिर्फ एक ड्रामा था.

तोगड़िया ने बताया कि वो परसों मुंबई के कार्यक्रम में थे. सुबह जब वो पूजा पाठ कर रहे थे तभी एक व्यक्ति उनके कमरे में आया और बोला कि तुरंत कार्यालय छोड़ दो, आपका एनकाउंटर करने के लिए लोग निकले हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus