Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 July 2018

शाह ने शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा को किया रवाना

अमित-शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा

उज्जैन: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा को शनिवार शाम हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जन आशीर्वाद यात्रा 55 दिन में मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी. जन आशीर्वाद यात्रा से बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. सीएम शिवराज के साथ रथ पर अमित शाह, राकेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर सवार हुए. मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के रथ की पूजा की.

यात्रा से पहले अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर आर्शीवाद लिया. सीएम ने सुबह अभिषेक पूजन किया इसके बाद वे दोबारा शाह के साथ मंदिर पहुंचे. साल 2008 और 2013 में विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराज उज्जैन से ऐसी ही यात्राएं कर चुके हैं.

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस को सपना आता है कि वह मप्र में सरकार बनाएगी, लेकिन मप्र में बीजेपी को हराना असंभव है. दो महाराजा और एक धनपति के सहारे राज्य में सरकार नहीं बन सकती है. भाजपा मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी. सरकार किसान पुत्र और गरीबों के नेता शिवराज सिंह की बनने वाली है. सीएम शिवराज के नेतृत्व में मप्र बीमारू राज्य से निकलकर एक विकसित राज्य बना है. सीएम शिवराज ने कहा वह मालवा को लंदन बना देंगे.

जनआशीर्वाद यात्रा के लिए पुणे से तैयार होकर आई रथनुमा दोनों बसों में फ्लैट जैसी व्यवस्थाएं हैं. एयर कूल्ड बारह सीटर इन बसों के भीतर सोफे, किचन और एलईडी लगे हैं. लाइट, साउंड सिस्टम के अलावा सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई भी हैं. इनमें खड़े होकर यात्रा के दौरान सीएम सभा को संबोधित करेंगे. अगर बस में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसमें लगे सेंसर पहले ही इसकी सूचना ड्राइवर तक पहुंचा देंगे. जिससे यह बस और भी हाइटेक हो जाती है. दोनों बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus