Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 June 2018

जी एडवांस्ड रिजल्ट 2018 प्रणव गोयल आल इंडिया टॉपर

जी एडवांस्ड प्रणव टॉपर

चंडीगढ़: आईआईटी जी एडवांस्ड 2018 का रिजल्ट रविवार को घोषित हुआ. पंचकूला हरियाणा के निवासी प्रणव गोयल ऑल इंडिया टॉपर बने. प्रणव ने 360 अंकों में से 337 अंक प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता रहे हैं. वहीं कोटा की मीनल परख लड़कियों में टॉपर रही उन्होंने देशभर में 6ठी रैंक हासिल की है. उन्हें 360 में से 318 नंबर मिले हैं.

ओबीसी श्रेणी में विजयवाड़ा की मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर, एससी में कोटा के आयुष कदम, एसटी में हैदराबाद के जटोथ शिव तरुण ने पहला स्थान हासिल किया है. दिव्यांग कैटेगरी में पटियाला के मनन गोयल पहले स्थान पर काबिज हुए है.

जेईई एडवांस-2018 की परीक्षा देश की 23 आईआईटीज में प्रवेश के लिए आयोजित हुई थी. सक्षम उम्मीदवार 23 आईआईटी, 31 एनआईटी और 23 जीएफटीआई में दाखिले के लिए अपने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड प्राप्तांक आधार पर आवेदन कर सकते हैं. 15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट वाले 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहले अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को करेगी. 25 जून 2018 रजिस्ट्रेशन के लिए भी आखिरी तारीख है. सातवें राउंड के लिए अंतिम आवंटन का ऐलान 18 जुलाई को किया जाएगा.

इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पहले जेईई मेंस और उसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होता है. मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही एडवांस में भाग लेते हैं. उसके बाद रैंक के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन किया जाएगा.

आईआईटी जी एडवांस्ड परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा 20 मई को देश के 26 शहरों में 45 केंद्रों में आयोजित की गई थी. जारी नतीजों में 16062 लड़के पास हुए हैं जबकि 2076 लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं.

छात्र अपने रिजल्ट jeeadv.ac.in पर या results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus