Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 November 2018

इसरो की कामयाबी एक साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे

इसरो 31 सैटेलाइट लांच

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने अपने पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल(पीएसएलवी) सी43 से धरती का अध्ययन करने वाले भारतीय हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट(HysIS) के अलावा 8 देशों के 30 अन्य सैटेलाइटों को प्रक्षेपित किया. 'हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट' पीएसएलवी-सी 43 मिशन का प्रमुख उपग्रह है. भारतीय उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित हो गया है इसकी अवधि पांच साल है. इसके साथ अन्य आठ देशों के 29 नैनो और एक माइक्रो उपग्रह प्रक्षेपित किए गए है. इनमें 23 उपग्रह अमेरिका के और एक-एक उपग्रह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर(एसडीएससी) से प्रक्षेपण किया गया.

हाईपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट भू अवलोकन उपग्रह है. यह विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के अवरक्त(इन्फ्रारेड) और शॉर्ट वेव अवरक्त क्षेत्रों के नजदीक दृश्य पृथ्वी की सतह का अध्ययन करेंगा. प्रक्षेपण के लिए 28 घंटे की उलटी गिनती बुधवार सुबह 5:58 बजे शुरू हुई थी और रॉकेट गुरुवार सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर रवाना हुआ. अंतरिक्षयान का वजन करीब 380 किलोग्राम है. 30 अन्य उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है. इसे 97.957 अंश झुकाव के साथ 636 किलोमीटर-पोलर सन सिंक्रोनस कक्षा में स्थापित किया गया है.

यह इस महीने इसरो का दूसरा प्रक्षेपण है. अंतरिक्ष एजेंसी ने 14 नवंबर को अपने अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-29 को जीएसएलवी एमके 3-डी 2 के साथ प्रक्षेपित किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus