Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 October 2018

भिलाई स्टील प्लांट विस्फोट 11 मौत, ट्रेन हादसा 7 की मौत

भिलाई प्लांट विस्फोट 11 मौत

भिलाई/रायबरेली: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात कारखाने में गैस पाइप लाइन फटने से हुए भीषण अग्निकांड में 11 की मौत हुई. हादसे में घायल अन्य कर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोको ओपन संयंत्र में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट के साथ पाइप लाइन फट गयी. जिसकी चपेट में आकर संयंत्र कर्मियों की मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे से संयंत्र के मजदूरों और भिलाई शहर के नागरिकों में शोक व्याप्त है. हादसे के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने संयंत्र के सीईओ एम. रवि को हटा दिया है. वहीं दो अधिकारियों महाप्रबंधक(सुरक्षा विभाग) टी. पंडया राजा और उप महाप्रबंधक(ऊर्जा विभाग) नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब गैस के रिसाव के बाद हालात बिगड़े हों. इसके पहले भी इस इस्पात संयंत्र में ऐसे हादसे हो चुके हैं. यह हादसा प्रबंधक द्वारा मेंटिनेंस में लापरवाही बरतने का नतीजा है. ठेका श्रमिकों की ट्रेनिंग नहीं होने से ऐसी गंभीर घटना होती है. ट्रेनिंग वाले टेक्नीशियनों की भर्ती की नहीं जाती.

स्टील प्लांट में हादसे के बाद भिलाई पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने घायल हुए लोगो से मिलकर उनके स्वास्थ्य और इलाज की जानकारी ली. पीडितो को हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक अत्यंत गंभीर और दुखद घटना है. हमने अपने अनेक श्रमवीरों को इस हादसे में खोया है.

फरक्का एक्सप्रेस सात की मौत

वही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास दुखद रेल हादसा घटित हो गया. हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालदा टाउन से चलकर दिल्ली जा रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतरी. हादसे में सात लोगों की मौत और कई अन्य लोग घायल हो गए है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus