Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 October 2018 Updated: Oct. 30

कार्तिकेय ने गांधी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

कार्तिकेय का गांधी के खिलाफ केस

भोपाल: शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कार्तिकेय के खिलाफ राहुल के बयान पर भड़के और मानहानि केस का कहा था. मंगलवार को कार्तिकेय ने भोपाल अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया. राहुल गांधी ने उज्जैन महाकाल के दर्शन के बाद मालवा-निमाड़ का दौरा शुरू किया. इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने रोड शो की रैली के दौरान व्यापम घोटाले का जिक्र किया. कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर मामले में लिया था. कांग्रेस अध्यक्ष गांधी दो दिवसीय दौरे पर थे. खरगौन में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी पर हमला बोला.

कार्तिकेय ने ट्वीट कर कहा भी था कि अगर राहुल ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो वो उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाएंगे. उनके वकील ने इस बात की पुष्टि की कि कार्तिकेय ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

एमपी चीफ मिनिस्टर के बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर मामले में लिये जाने पर सफाई देते हुये राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने गफलत में 'मामा जी' का नाम ले लिया था. मैं कन्फ्यूज हो गया था. रमन सिंह के जिक्र की जगह मामा(शिवराज सिंह) का नाम ले लिया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus