Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 April 2019

हंगामा के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपना बयान लिया वापिस

प्रज्ञा ने लिया बयान वापिस

भोपाल: राजधानी से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर वबाल मचा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार और मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एटीएस के प्रमुख रहे दिवंगत हेमंत करकरे पर विवादित बयान नहीं देना चाहिए था. दिवंगत करकरे बहुत बहादुर और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी थे और उन्हें हमेशा शहीद के तौर पर याद किया जाएगा. बीजेपी भी ने प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ा कहा साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनकी निजी राय है और हम इसका समर्थन नहीं करते.

हंगामा के बाद साध्वी प्रज्ञा बैकफुट पर आयी, हेमंत करकरे पर दिया बयान वापस लिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मेरे बयान से दुश्मन को बल मिलता है तो मैं अपना बयान वापस लेती हूं. साध्वी ने कहा कि करकरे पर मेरा बयान बिल्कुल निजी है क्योंकी पीड़ा भी मैनें सही, उन्होंने कहा कि यह बयान बिल्कुल मेरा निजी बयान था.

गौरतलब है कि भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था कि करकरे की मुंबई हमले के दौरान इसलिए मृत्यु हुई क्योंकि उन्होंने मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें 'यातनाएं' दिये जाने के लिए उन्हें(करकरे) श्राप दिया था.

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हेमंत करकरे का यह कदम देशद्रोह था, धर्मविरुद्ध था. साध्वी बोलीं, ये उसकी कुटिलता थी ये देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था, वो मुझसे पूछता था कि क्या मुझे सच के लिए भगवान के पास जाना होगा, तो मैंने कहा था कि आपको जरूरत है तो जाइए. सभा में कहा, मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं. जिस दिन मैं गई तो उसके यहां सूतक लगा था और जब उसे आतंकियों ने मारा तो सूतक खत्म हुआ.

हेमंत करकरे महाराष्ट्र राज्य आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख थे. करकरे 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए. जिस केस में साध्वी प्रज्ञा आरोपी थीं, उस मालेगांव सीरियल ब्लास्ट की जांच उनके पास ही थी.

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को भी आया गुस्सा, बोले- आज हेमंत करकरे के बच्चों पर क्या बीत रही होगी.

कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग करते हुए कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें. सुरजेवाला ने कहा, आखिरकार यह साबित हो ही गया कि पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के दोस्त भाजपाई निकले.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus