Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 April 2019

श्रीलंका सिलसिलेवार बम धमाको में 200 से ज्यादा की मौत

श्रीलंका 200 से ज्यादा मौत

नई दिल्ली: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट में दो सौ से ज्यादा की मौत हुई. ईस्‍टर की सुबह श्रीलंका में अलग-अलग जगह पर कई बम धमाके हुए. कोलंबो अस्पताल ने 9 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. अज्ञात हमलावरों ने रविवार सुबह चर्चो और होटलों को निशाना बनाया. अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने देश भर में कर्फ्यू की घोषणा की. सभी पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और नर्स की छुट्टियां रद्द की गई. इस मामले पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है पूछताछ जारी है.

श्रीलंका बम हमले में 200 से ज्यादा मौत

ईस्टर गुड फ्राइडे के तीन दिनों बाद यानि रविवार को होता है. सूली पर लटके यीशु मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी पर ईस्टर डे(Easter Day) मनाया जाता है. धमाके ठीक उस वक्त हुए जब चर्च में ईस्टर को लेकर प्रार्थना हो रही थी.

श्रीलंका के पुलिस चीफ ने दस दिन पहले ही देशभर में हमलो का अलर्ट जारी किया था कि आत्मघाती हमलावर देश के प्रमुख चर्चों को निशाना बना सकते हैं.

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम(लिट्टे) के संस्थापक वेलुपिल्लई प्रभाकरण के साल 2009 में खात्मे के बाद श्रीलंका में यह बड़ा हमला हुआ है. श्रीलंका में धमाको का इतिहास रहा है. प्रभाकरण ने 70,000 आम लोगों के अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी अपना शिकार बनाया था.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा की और कहा कि श्रीलंका के साथ भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना की.

श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. भारतीय नागरिक किसी भी सहायता व मदद और अन्य किसी स्पष्टीकरण के लिए +94777902082, +94772234176 नंबरों पर फोन कर सकते हैं. हालाँकि हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.

पडोसी मुल्क श्रीलंका की कुल आबादी 2.1 करोड़ है. इसमें करीब तीन चौथाई लोग बौद्ध धर्म, 12.6 हिस्सा हिंदुओं, मुसलमानों की आबादी करीब 9.7 प्रतिशत है. 15 लाख लोग ईसाई धर्म को मानने वाले रहते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus