Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 December 2019

दिल्ली फैक्टरी मे आग से 43 की मौत, मकान मालिक गिरफ्तार

आग से 43 की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी मे भीषण अग्नि हादसा हुआ. रानी झांसी रोड बाजार स्थित पुरानी अनाज मंडी में एक फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से 43 लोगों की मौत हुई. घटना मे घायलो को अलग-अलग अस्पतालो मे भर्ती किया है. बचाव दल ने इमारत मे लगी आग पर ढाई घंटे में काबू पाया. सरकार ने मृतको को 10-10 लाख और घायलों को एक-एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

इमारत के मालिक रेहान और मैनेजर फुरकन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304(गैर इरादतन हत्या) और धारा 285(आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है. बिल्डिंग में स्कूल बैग बनाने और पैकिंग का काम होता था. बैग फैक्ट्री मालिक भी गिरफ्तार हुआ.

गौरतलब है कि रानी झांसी रोड के पास पुरानी अनाज मंडी की चार मंजिला इमारत में रविवार सुबह अचानक आग लगने से पांच नाबालिग समेत 43 मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर बिहार के मुजफ्फर नगर, सीतामढ़ी एवं सहरसा के रहने वाले थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus