Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 December 2019

हैदराबाद महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर के चारो आरोपी ढेर

हैदराबाद रेप-मर्डर आरोपी मुठभेड़

हैदराबाद: 26 वर्षीय महिला वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से रेप और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में ढेर किया. एनकाउंटर की खबर के बाद स्‍थानीय लोग घटनास्‍थल पर पहुंचने लगे, घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ को पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की भारी फोर्स तैनात किया ताकि सबूत नष्‍ट न हों. पुलिस मुठभेड़ पर देशभर से मिलीजुली प्रतिक्रिया आई. कही खुशी का माहौल तो कही मुठभेड़ पर सवाल उठाए गए. देशभर मे महिला डॉक्टर के हत्यारो को फांसी की सजा की मांग की जा रही थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(NHRC) ने हैदराबाद में रेप-हत्या के आरोपियों की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से साफ इनकार कर दिया है.

चारो आरोपी पुलिस की कस्टडी मे थे. क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पुलिस उनको मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी. वहां से आरोपियों ने भागने की कोशिश की और चारों पुलिस की गोलियों के शिकार बने. पुलिस मुठभेड़ मे शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ मारे गए. इन चारों ने डॉक्‍टर की हत्या के बाद शव को टोल बूथ से करीब 25 किलोमीटर दूर एक ओवरब्रिज के नीचे शव फेंका था.

मुठभेड़ पर पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. पीड़िता और उसके परिवार को 10 दिनों के भीतर ही इंसाफ मिल गया है. वहीं 'निर्भया' की मां ने भी इस कदम की तारीफ की है और अपनी बेटी के केस में न्याय की मांग की. उत्तरप्रदेश उन्नाव रेप कांड की जली हुई पीड़िता महिला भी दिल्ली सफदरगंज अस्पताल मे ज़िंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही है. निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है. देश मे रेप की बढ़ती घटनाओ से चिंतित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बड़ा बयान दिया है कहा, पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म होना चाहिए.

एनकाउंटर पर सियासी नेता असदुद्दीन ओवैसी, शशि थरूर और सीताराम येचुरी ने सवाल उठाए. लोगो ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए कहा इस तरह देश की न्यायिक व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठ जाएगा. मृतक दुष्कर्मी की पत्नी बोली मुझे भी वही ले जाकर मार दो.

पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने बताया कि आरोपियों के पास 2 हथियार बरामद, 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए. आरोपी ने हमला कर दिया. हम पर पत्थरबाजी कर वे हमारी बंदूकें छीनने में कामयाब रहे. आरोपियों ने भागने के कोशिश की सरेंडर नहीं किया और पुलिस की गोलियो का शिकार बने. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ 5 से 10 मिनिट तक चली थी.

गौरतलब है कि 27 नवंबर की रात 27 साल की जानवरों की डॉक्टर को इन दरिंदो ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था. शराब पीते हुए आरोपियों ने डॉक्टर को स्कूटी पार्क करते हुए देखा था और यह गलत करने का प्लान बना लिया था. स्कूटी की हवा निकालकर पहले मदद का बहाना किया और फिर मोबाइल छीन लिया. गैंगरेप के बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. साइबरबाद पुलिस ने शादनगर अंडरपास के नीचे पीड़िता का जला हुआ शव बरामद किया था. वकीलों ने भी चारों आरोपियों का केस न लड़ने का फैसला किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus