Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 January 2019

मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के साथ कुंभ का आगाज

संक्रांति स्नान के साथ कुंभ आगाज

प्रयागराज: मकर संक्रांति पर संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. करीब डेढ़ करोड़ लोगो ने गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों के संगम स्थल पर स्नान किया. शाही स्नान के साथ ही कुंभ 2019 का विधिवत आरंभ हो गया है. श्रद्धालुओं का पुण्य की डुबकी लगाने का सिलसिला शाम तक चलता रहा. अखाड़ों के नागा संन्यासियों, महामंडलेश्वरों, साधु-संतों ने भी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. अगला स्नान पर्व 21 जनवरी को होगा.

 शाही स्नान के साथ कुंभ 2019 का आगाज

मकर संक्रांति स्नान रात्रि लगभग ढाई बजे से संगम और विविध घाटों पर शुभ मुहूर्त में शुरू हो गया था. कुंभ मेला का पहला शाही स्नान शांतिपूर्वक निपटा.

अभी पांच स्नान पर्व और शेष हैं. शाही स्नान 15 जनवरी से शुरू हुआ कुंभ मेला चार मार्च को शिवरात्रि पर समाप्त होगा. इस दौरान करीब 15 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है. प्रथम शाही स्नान पर अखाड़ों में अनुशासन, परंपरा व समर्पण नजर आया.

संगम पर जमा हुए श्रद्धालुओं ने अखाड़ों के दर्शन किए. हर अखाड़े के संतों ने सर्वप्रथम अपने आराध्य को डुबकी लगवाई, उसके बाद अस्त्र-शस्त्र और फिर खुद स्नान किया. अखाड़ों के स्नान के लिये अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. परंपरा के मुताबिक, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने सुबह 6.15 बजे शाही स्नान किया. बड़ी संख्या में नागा सन्त नाचते जयकारा लगाते संगम पहुंचे. किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर संन्यासी भी शाही स्नान के कारवां में शामिल हुए. जूना के साथ किन्नर अखाड़ा के आ जाने से भव्य आकर्षण रहा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus