Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 January 2019

कप्तान विराट कोहली ने जीते तीन आइसीसी अवार्ड्स

कोहली आइसीसी तीन अवार्ड्स

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट पुरस्कारों में अपनी बादशाहत कायम रखी. कप्तान विराट कोहली का सफलता के शिखर पर लगातार चढ़ना जारी है. उन्होंने आईसीसी के शीर्ष तीन पुरस्कारों को अपने नाम किया है. कोहली आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में व्यक्तिगत सम्मानों की श्रेणी में क्लीन स्वीप करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया. आईसीसी ने मंगलवार को साल 2018-19 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की. कोहली आईसीसी के इन तीनों प्रमुख पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है.

विराट कोहली को लगातार दूसरी बार सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड का सम्मान मिला है. वे पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है. तीस वर्षीय कोहली सबसे पहले 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का खिताब दिलाने के बाद सुर्खियों में आये थे.

वहीं भारतीय विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया. आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत और न्यूजीलैंड के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि एकदिवसीय टीम में भारत और इंग्लैंड के चार-चार खिलाड़ियों को चुना गया है.

आईसीसी की 2018 की बेस्ट टीम: टॉम लेथम(न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने(श्रीलंका), केन विलियम्सन(न्यूजीलैंड), विराट कोहली(भारत कप्तान), हेनरी निकोल्स(न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत(भारत विकेट कीपर), जेसन होल्डर(वेस्टइंडीज), कगिसो रबाडा(दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन(ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह(भारत), मोहम्मद अब्बास(पाकिस्तान).

आईसीसी की 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा(भारत), जानी बेयरस्टा(इंग्लैंड), विराट कोहली(भारत कप्तान), जो रूट(इंग्लैंड), रॉस टेलर(न्यूजीलैंड), जोस बटलर(इंग्लैंड विकेट कीपर), बेन स्टोक्स(इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान(बांग्लादेश), राशिद खान(अफगानिस्तान), कुलदीप यादव(भारत), जसप्रीत बुमराह(भारत).

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच को पुरुष टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर, स्कॉटलैंड के केलम मैक्लोड को एसोसियट प्लेयर ऑफ द ईयर और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया. श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को अंपायर ऑफ द ईयर- 2018 चुना गया. भारत की अंडर-19 विश्व कप में जीत को फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर चुना गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus